भारत टेबल टेनिस विश्व चैम्पियनशिप महिला युगल, मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में

By भाषा | Updated: November 27, 2021 11:05 IST2021-11-27T11:05:53+5:302021-11-27T11:05:53+5:30

India in Table Tennis World Championship women's doubles, mixed doubles quarter-finals | भारत टेबल टेनिस विश्व चैम्पियनशिप महिला युगल, मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में

भारत टेबल टेनिस विश्व चैम्पियनशिप महिला युगल, मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में

ह्यूस्टन, 27 नवंबर मनिका बत्रा विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के महिला युगल और मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है जिससे भारत ऐतिहासिक पदक से सिर्फ एक जीत दूर है ।

मनिका और अर्चना कामथ ने हंगरी की डोरा माडाराज और जॉर्जिना पोटा को 11 . 4, 11 . 9, 6 . 11, 11 . 7 से हराया ।

अब उनका सामना लक्जेमबर्ग की सारा डे नुटे और शिया लियान नि से होगा । सेमीफाइनल हारने वाले को भी कांस्य पदक मिलेगा ।

मिश्रित युगल में मनिका और जी सथियान ने दो गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए अमेरिका की कनक झा और चीन के वांग मानयु को हराया । उन्होंने 15 . 17, 10 . 12, 12 . 10, 11 . 6, 11 . 7 से जीत दर्ज की ।

अब उनका सामना जापान के हारिमोतो तोमोकाजू और हयाता हीना से होगा ।

मिश्रित युगल में अचंत शरत कमल और अर्चना को प्री क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की जिया नान युआन और एमैन्युअल लेबेसन ने हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India in Table Tennis World Championship women's doubles, mixed doubles quarter-finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे