नीदरलैंड में त्वेसा संयुक्त 40वें और दीक्षा 59वें स्थान पर
By भाषा | Updated: July 3, 2021 15:49 IST2021-07-03T15:49:13+5:302021-07-03T15:49:13+5:30

नीदरलैंड में त्वेसा संयुक्त 40वें और दीक्षा 59वें स्थान पर
अर्नहेम (नीदरलैंड), तीन जुलाई भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक शुरूआत में कई बोगी लगाने के बाद फॉर्म में लौटी और चार बोगी के साथ बिग ग्रीन एग कप में संयुक्त 40वें स्थान पर पहुंच गई ।
दूसरे दौर के बाद वह संयुक्त 46वें स्थान पर थी और अब 54 होल के बाद छह पायदान ऊपर पहुंच गई है ।
भारत की दीक्षा डागर संयुक्त 59वें स्थान पर है जिन्होंने 74 का स्कोर किया ।
आस्ट्रेलिया की स्टेफानी काइरियाकू और फिनलैंड की साना नूटिनेन ने बढत बना ली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।