आईलीग विजेता गोलकीपर उबैद ने जर्सी नीलाम करके कोविड-19 के लिये कोष जुटाया

By भाषा | Updated: May 22, 2021 13:20 IST2021-05-22T13:20:31+5:302021-05-22T13:20:31+5:30

Ileague winning goalkeeper Ubaid raised funds for Kovid-19 by auctioning the jersey | आईलीग विजेता गोलकीपर उबैद ने जर्सी नीलाम करके कोविड-19 के लिये कोष जुटाया

आईलीग विजेता गोलकीपर उबैद ने जर्सी नीलाम करके कोविड-19 के लिये कोष जुटाया

कोच्चि, 22 मई आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता टीम गोकुलम केरल के गोलकीपर सी के उबैद ने अपने राज्य केरल में कोविड—19 के खिलाफ जंग में मदद करने के लिये अपनी जर्सी नीलाम करके 33,000 रुपये जुटाये।

इस अनुभवी गोलकीपर ने इस धनराशि को केरल के मुख्यमंत्री के आपदा राहत कोष में जमा किया।

उबैद ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, ''यह आई लीग खिताब (केरल राज्य के लिये) ऐतिहासिक था। मैं हमेशा खिताब जीतने का सपना देखता था। मलयाली होने और अपने राज्य के क्लब के लिये इसे जीतना मेरे लिये बहुत मायने रखता है।''

उन्होंने कहा, ''इसलिए यह जर्सी भी मेरे लिये विशेष है। यह मेरे दिल के टुकड़े जैसी थी लेकिन मुख्य उद्देश्य कोविड के मरीजों के लिये अधिक सहयोग जुटाना है। यह मुश्किल समय है और हम एक दूसरे की मदद करके ही इससे पार पा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ileague winning goalkeeper Ubaid raised funds for Kovid-19 by auctioning the jersey

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे