चेन्नइयिन को हराकर प्लेआफ का दावा पुख्ता करने उतरेगा हैदराबाद

By भाषा | Updated: January 30, 2021 18:08 IST2021-01-30T18:08:29+5:302021-01-30T18:08:29+5:30

Hyderabad will come out to strengthen playoff claim by defeating Chennaiyin | चेन्नइयिन को हराकर प्लेआफ का दावा पुख्ता करने उतरेगा हैदराबाद

चेन्नइयिन को हराकर प्लेआफ का दावा पुख्ता करने उतरेगा हैदराबाद

वास्को, 30 जनवरी हैदराबाद की टीम चेन्नइयिन एफसी के खिलाफ इंडियन सुपर लीग के मैच में उतरेगी तो उसका इरादा तीसरे स्थान पर पहुंचने के साथ प्लेआफ में प्रवेश का अपना दावा पुख्ता करने का भी होगा ।

हैदराबाद जीतने पर एफसी गोवा से ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच जायेगा । दूसरी ओर चेन्नइियन उससे तीन अंक पीछे है ।

हैदराबाद ने पिछले छह मैचों में पराजय का सामना नहीं किया है लेकिन इनमें से चार मैच ड्रॉ रहे । कोच मैनुअल मार्केज ने स्वीकार किया कि उनकी फॉरवर्ड पंक्ति को मौके भुनाने होंगे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ सिर्फ मौके बनाने से काम नहीं चलेगा, उन्हें भुनाना भी होगा । टीम अच्छा फुटबॉल खेलती है लेकिन सबसे अहम बात स्कोर करना है । ड्रॉ से काम नहीं चलेगा, जीतना जरूरी है ।’’

दूसरी ओर चेन्नइयिन की नजरें अंकों का अंतर कम करने और अपनी गलतियों से सबक लेने पर लगी होंगी ।

पूरे टूर्नामेंट में टीम अभी तक 11 गोल ही कर सकी है जो उसका अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hyderabad will come out to strengthen playoff claim by defeating Chennaiyin

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे