Hockey World Cup 2023: हॉकी विश्व कप पर भारत की नजर, दूसरी बार ट्रॉफी जीतने उतरेंगे खिलाड़ी, 1971 से लेकर 2023 तक जुड़े 16 रोचक तथ्य

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 11, 2023 03:08 PM2023-01-11T15:08:33+5:302023-01-11T15:09:45+5:30

Hockey World Cup 2023: भारत का पहला मैच स्पेन के खिलाफ 13 जनवरी को यहां बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में खेला जाना है। दो दिन बाद भारत का सामना उसी मैदान पर इंग्लैंड से होगा।

Hockey World Cup 2023 team india eyes players will win trophy second time 16 interesting facts 1971 to 2023 odisha 13 to 29 jan 2023 | Hockey World Cup 2023: हॉकी विश्व कप पर भारत की नजर, दूसरी बार ट्रॉफी जीतने उतरेंगे खिलाड़ी, 1971 से लेकर 2023 तक जुड़े 16 रोचक तथ्य

विश्व कप में अब तक कुल 26 देश भाग ले चुके हैं। (file photo)

Highlightsराउरकेला विश्व कप के 44 में से 20 मैचों की मेजबानी करेगा।फाइनल सहित शेष 24 मैच कलिंग स्टेडियम में खेले जाएंगे।विश्व कप में अब तक कुल 26 देश भाग ले चुके हैं।

Hockey World Cup 2023: ओडिशा में 13 जनवरी से एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 शुरू होने वाले है। भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम के बाद राउरकेला दूसरा आयोजन स्थल है। राउरकेला विश्व कप के 44 में से 20 मैचों की मेजबानी करेगा जबकि फाइनल सहित शेष 24 मैच कलिंग स्टेडियम में खेले जाएंगे।

शुक्रवार से शुरू हो रहे एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप से पहले पिछले टूर्नामेंटों के कुछ रोचक आंकड़े:

1ः अब तक 1971 के बाद से विश्व कप के 14 सत्रों में 605 मैच खेले गए हैं

2ः इन मैचों में कुल 2433 गोल हुए हैं

3ः विश्व कप में अब तक कुल 26 देश भाग ले चुके हैं

4ः चिली और वेल्स इस विश्व कप में पदार्पण करेंगे तो यह संख्या 28 हो जायेगी

5ः भारत, नीदरलैंड और स्पेन सभी 14 विश्व कप खेल चुके हैं और इस बार भी खेल रहे हैं

6ः अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान 13 बार खेले हैं

7ः अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड इस बार भी खेल रहे हैं जबकि चार बार का चैम्पियन पाकिस्तान क्वालीफाई नहीं कर सका

8ः भारत लगातार दूसरी बार मेजबानी करने वाला पहला देश बना

9ः पिछला विश्व कप 2018 में भुवनेश्वर में खेला गया था

10ः इस बार भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जा रहा है

11ः ओडिशा सरकार के अनुसार 21000 की क्षमता वाला राउरकेला का बिरसा मुंडा स्टेडियम दुनिया का हॉकी मैदान है

12ः 16 टीमें 44 मैच खेलेगी,  जिनमें से 24 भुवनेश्वर में होंगे, जबकि राउरकेला में 20 मैच खेले जायेंगे

13ः पिछली बार बेल्जियम ने फाइनल में नीदरलैंड को शूटआउट में हराया था

14ः पाकिस्तान चार बार और आस्ट्रेलिया तीन बार विश्व कप जीत चुका है

15ः भारत ने एकमात्र खिताब 1975 में कुआलालम्पुर में जीता था

16ः आस्ट्रेलिया ने 92 मैचों में से 69 मैच जीते हैं यानी उसकी जीत का प्रतिशत 75 रहा है, उसने सर्वाधिक 305 गोल भी किए हैं...।

Web Title: Hockey World Cup 2023 team india eyes players will win trophy second time 16 interesting facts 1971 to 2023 odisha 13 to 29 jan 2023

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे