Hockey Men’s Junior World Cup: स्पेन ने टीम इंडिया को 4-1 से हराया, 6 अंक के साथ शीर्ष पर स्पेनिश टीम, जानें कोरिया, भारत और कनाडा किस स्थान पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 8, 2023 12:21 PM2023-12-08T12:21:45+5:302023-12-08T12:22:30+5:30

Hockey Men’s Junior World Cup: उत्तम सिंह की अगुआई वाली भारतीय टीम ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरुआत कोरिया के खिलाफ 4-2 की जीत के साथ की थी।

Hockey Men’s Junior World Cup Spain defeated Team India 4-1, Spanish team on top with 6 points know where Korea, India and Canada are | Hockey Men’s Junior World Cup: स्पेन ने टीम इंडिया को 4-1 से हराया, 6 अंक के साथ शीर्ष पर स्पेनिश टीम, जानें कोरिया, भारत और कनाडा किस स्थान पर

file photo

Highlightsकोरिया बेहतर गोल अंतर के कारण भारत से आगे दूसरे स्थान पर है।स्पेन की टीम के खिलाफ उसे हार झेलनी पड़ी।भारत के लिए एकमात्र गोल रोहित ने 33वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया। 

Hockey Men’s Junior World Cup:भारत को एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में गुरुवार को यहां पूल सी मैच में स्पेन के खिलाफ 1-4 की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। स्पेन दो जीत से छह अंक जुटाकर पूल में शीर्ष पर चल रहा है। कोरिया बेहतर गोल अंतर के कारण भारत से आगे दूसरे स्थान पर है।

दोनों टीम के दो मैच में एक जीत और एक हार से तीन अंक हैं। पूल की चौथी टीम कनाडा ने अब तक अपने दोनों मुकाबले गंवाए हैं और उसका अंकों का खाता नहीं खुला है। भारत अपना आखिरी पूल मुकाबला शनिवार को कनाडा के खिलाफ खेलेगा। उत्तम सिंह की अगुआई वाली भारतीय टीम ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरुआत कोरिया के खिलाफ 4-2 की जीत के साथ की थी।

लेकिन तकनीकी रूप से बेहतर स्पेन की टीम के खिलाफ उसे हार झेलनी पड़ी। स्पेन की ओर से काब्रे वेरडील पोल (पहले और 41वें मिनट) और राफी आंद्रियास (18वें और 60वें मिनट) ने दो-दो गोल दागे जबकि भारत के लिए एकमात्र गोल रोहित ने 33वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया। 

Web Title: Hockey Men’s Junior World Cup Spain defeated Team India 4-1, Spanish team on top with 6 points know where Korea, India and Canada are

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे