एंडालुसिया रैली में हीरो मोटोस्पोर्ट्स की अच्छी शुरुआत

By भाषा | Updated: May 13, 2021 21:20 IST2021-05-13T21:20:23+5:302021-05-13T21:20:23+5:30

Hero Motosports started well in Andalusia rally | एंडालुसिया रैली में हीरो मोटोस्पोर्ट्स की अच्छी शुरुआत

एंडालुसिया रैली में हीरो मोटोस्पोर्ट्स की अच्छी शुरुआत

विलामार्टिन (स्पेन) 13 मई हीरो मोटोस्पोर्ट्स के चालक सेबास्टियन बुहलेर और फ्रैको कैमी एंडालुसिया रैली के पहले चरण के रेस के बाद गुरूवार को क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।

टीम के तीसरे चालक जोकिम रोड्रिग्ज रैली के दौरान रास्ता भटक गये लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए रेस के पहले चरण को नौवें स्थान पर खत्म किया।

रेस का पहला चरण 177 किलोमीटर का था जिसमें सुबह के समय खराब दृष्यता और रास्ते में लंबी घास के कारण चालको को चुनौती का सामना करना पड़ा।

शुरुआती चरण में शेरको फैक्ट्री रैली टीम के लोरेंजो सैटोलिनो एक घंटे 47 मिनट 28 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष पर रहे।

बुहलेर ने उनसे एक मिनट अधिक जबकि कैमी ने एक मिनट 40 सेकेंड अधिक का समय लिया। रोड्रिगेज ने शीर्ष पर रहे खिलाड़ी से सात मिनट 14 सेकेंड अधिक समय लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hero Motosports started well in Andalusia rally

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे