हजारे ट्रॉफी : सेना से हार के बावजूद सौराष्ट्र हजारे ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में

By भाषा | Updated: March 1, 2021 19:03 IST2021-03-01T19:03:14+5:302021-03-01T19:03:14+5:30

Hazare Trophy: Saurashtra Hazare Trophy in quarter-finals despite defeat to Army | हजारे ट्रॉफी : सेना से हार के बावजूद सौराष्ट्र हजारे ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में

हजारे ट्रॉफी : सेना से हार के बावजूद सौराष्ट्र हजारे ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में

कोलकाता, एक मार्च सेना से 62 रन से हारने के बावजूद सौराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के ग्रुप ई से शीर्ष टीम के तौर पर नॉकआउट चरण में प्रवेश कर लिया ।

सौराष्ट्र के 16 अंक थे और वह चंडीगढ से चार अंक आगे था । चंडीगढ को जम्मू कश्मीर ने आठ विकेट से हराया ।

सेना ने राहुल सिंह गेहलोत के 158 रन की मदद से सात विकेट पर 301 रन बनाये । जवाब में सौराष्ट्र की टीम 43 . 1 ओवर में 233 रन पर आउट हो गई ।

लगातार पांचवीं जीत दर्ज करने की कोशिश में जुटी सौराष्ट्र ने सेना के चार विकेट 10 . 3 ओवर में 26 रन पर निकाल दिये । कप्तान जयदेव उनादकट ने 51 रन देकर तीन विकेट चटकाये ।

गेहलोत ने अपनी पारी में 21 चौके और दो छक्के लगाये । देवेंदर लोचाब ने 86 गेंद में 64 रन बनाये ।

जवाब में सौराष्ट्र की टीम शुरू ही से संघर्ष करती नजर आई । बायें हाथ के स्पिनर राहुल सिंह ने 45 रन देकर चार विकेट लिये । वरूण चक्रवर्ती 62 रन देकर तीन विकेट लिये।

एक अन्य मैच में हरियाणा ने बंगाल को पांच विकेट से हरा दिया । बंगाल की टीम 45 . 1 ओवर में 177 रन पर आउट हो गई । जवाब में हरियाणा ने पांच विकेट खोकर 43 . 3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hazare Trophy: Saurashtra Hazare Trophy in quarter-finals despite defeat to Army

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे