टीम और चयन मामलों में पूरा नियंत्रण है : बाबर आजम

By भाषा | Updated: April 28, 2021 18:30 IST2021-04-28T18:30:45+5:302021-04-28T18:30:45+5:30

Have full control over team and selection matters: Babar Azam | टीम और चयन मामलों में पूरा नियंत्रण है : बाबर आजम

टीम और चयन मामलों में पूरा नियंत्रण है : बाबर आजम

कराची, 28 अप्रैल पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाज बाबर आजम ने बुधवार को इस आलोचना को खारिज किया कि बतौर कप्तान उनके पास कोई अधिकार नहीं है और मुख्य कोच मिसबाह उल हक के फैसलों पर वह अमल करते हैं ।

हाल ही में पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने ट्वीट में इशारा किया था कि बाबर खुद फैसले नहीं लेता है । कुछ और पूर्व कप्तानों और खिलाड़ियों ने भी बाबर को स्वतंत्र फैसले लेने की सलाह दी थी ।

बाबर ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मुझे समझ में नहीं आता लेकिन बार बार मीडिया में ऐसा कहा जाता है कि मेरे पास अधिकार नहीं है और मैं खुद फैसले नहीं लेता ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि टीम चयन और अन्य मामलों में मेरे पास पूरा अधिकार है । मैने मैदान पर सारे फैसले लिये हैं और अंतिम एकादश मैं तय करता हूं । प्रबंधन अपनी राय देता है।बतौर कप्तान मुझे अपनी जिम्मेदारियों का अहसास है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Have full control over team and selection matters: Babar Azam

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे