सब जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : हरियाणा ने आठ स्वर्ण जीते, महाराष्ट्र की देविका बनी सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज

By भाषा | Published: September 7, 2018 09:25 PM2018-09-07T21:25:34+5:302018-09-07T21:25:34+5:30

हरियाणा ने आठ स्वर्ण पदक जबकि मणिपुर ने दो, उत्तराखंड ने एक और आंध्र प्रदेश ने एक सोने का तमगा हासिल किया।

haryana won 8 gold medal in Sub-junior national wrestling | सब जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : हरियाणा ने आठ स्वर्ण जीते, महाराष्ट्र की देविका बनी सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज

सब जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : हरियाणा ने आठ स्वर्ण जीते, महाराष्ट्र की देविका बनी सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज

नागपुर, सात सितंबर। हरियाणा ने शुक्रवार को समाप्त हुई पहली सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में श्रेष्ठता साबित करते हुए आठ स्वर्ण पदक अपने नाम किये और महाराष्ट्र की देविका घोरपाडे को सर्वश्रेष्ठ मुक्कबाज चुना गया।

हरियाणा ने आठ स्वर्ण पदक जबकि मणिपुर ने दो, उत्तराखंड ने एक और आंध्र प्रदेश ने एक सोने का तमगा हासिल किया। 

मुस्कान सिंह ने 34 किग्रा वर्ग में हरियाणा के लिए शुरुआत की और फाइनल में पंजाब की भावना अजय कुमार को 4-1 से हराया। लेकिन 36 किग्रा की अगली बाउट में तमिलनाडु की एम लोशिनी मंगेश ने हरियाणा की निशा सिंह को 5-0 से पराजित किया। 

इसके बाद हरियाणा ने 40, 42, 44, 50, 52, 57 और 63 किग्रा वर्ग में पहला स्थान हासिल किया जिसमें क्रमश: प्राची किन्हा, प्राची, तमन्ना कुमार, कुशी अवतार, आंचल सैनी, प्रीति दहिया और प्रांजल यादव विजेता रहीं।

हरियाणा की आंचल सैनी को सर्वश्रेष्ठ उदीयमान मुक्केबाज पुरस्कार मिला जिन्होंने दिल्ली की यामिनी तवंर को 52 किग्रा में 4-1 से शिकस्त दी।

Web Title: haryana won 8 gold medal in Sub-junior national wrestling

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे