हरियाणा ने ओलंपिक पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया

By भाषा | Updated: August 13, 2021 22:10 IST2021-08-13T22:10:25+5:302021-08-13T22:10:25+5:30

Haryana honors Olympic medalists with cash prizes | हरियाणा ने ओलंपिक पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया

हरियाणा ने ओलंपिक पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया

चंडीगढ़, 13 अगस्त हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को ओलंपिक से लौटने वाले राज्य के खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनमें कुल 23 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की।

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने खिलाड़ियों में चेक वितरित किये और राज्य की खेल नीति के अनुरूप उन्हें नौकरी के पत्र भी सौंपे गये।

राज्यस्तरीय सम्मान समारोह पंचकुला में आयोजित किया गया जिसमें तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले राज्य के 32 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समारोह में उपस्थित नहीं हो पाये क्योंकि उनके छोटे भाई गुलशन खट्टर का गुरूग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था।

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा बुखार से पीड़ित होने के कारण समारोह में उपस्थित नहीं हो पाये। वह कुछ समय के लिये वर्चुअली समारोह से जुड़े।

पहलवान विनेश फोगाट, निशानेबाज मनु भाकर, मुक्केबाज अमित पंघाल, विकास कृष्ण और मनीष कौशिक तथा भाला फेंक की एथलीट सीमा पूनिया ने भी समारोह में हिस्सा नहीं लिया।

नीरज चोपड़ा के स्थान पर उनके चाचा भीम चोपड़ा को छह करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया। रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया को चार करोड़ और कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया को 2.5 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया।

कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्यों सुरेंदर कुमार और सुमित में से प्रत्येक को 2.5 करोड़ रुपये के चेक सौंपे गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana honors Olympic medalists with cash prizes

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे