हैमिल्टन की जीत से एफवन में खिताबी जंग बनी रोचक
By भाषा | Updated: December 6, 2021 10:36 IST2021-12-06T10:36:10+5:302021-12-06T10:36:10+5:30

हैमिल्टन की जीत से एफवन में खिताबी जंग बनी रोचक
जेद्दा, छह दिसंबर (एपी) मौजूदा चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने सऊदी अरब ग्रां प्री जीतकर अंतिम रेस से पहले मैक्स वर्सटाप्पन के साथ फार्मूला वन खिताब की दौड़ रोचक बना दी।
इन दोनों प्रतिद्वंद्वी ड्राइवर के अब समान अंक हैं और ऐसे में अबुधाबी में होने वाली आखिरी रेस में वे खिताबी दौड़ में एक दूसरे को पीछे छोड़ने का प्रयास करेंगे। हैमिल्टन अपने आठवें जबकि वर्सटाप्पन पहले खिताब की कवायद में हैं।
हैमिल्टन ने लगातार तीसरी रेस जीतकर अपने अंकों की संख्या वर्सटाप्पन के समान 369.5 पर पहुंचा दी है। ब्रिटेन का यह ड्राइवर अब आठवां खिताब जीतने और माइकल शूमाकर से आगे निकलने के करीब पहुंच गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।