कोविड-19 के कारण प्रायोजक ढूंढने के लिए करना पड़ा था संघर्ष: दीपा मलिक

By भाषा | Updated: October 23, 2021 20:14 IST2021-10-23T20:14:43+5:302021-10-23T20:14:43+5:30

Had to struggle to find sponsor due to Kovid-19: Deepa Malik | कोविड-19 के कारण प्रायोजक ढूंढने के लिए करना पड़ा था संघर्ष: दीपा मलिक

कोविड-19 के कारण प्रायोजक ढूंढने के लिए करना पड़ा था संघर्ष: दीपा मलिक

चेन्नई, 23 अक्टूबर भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की अध्यक्ष दीपा मलिक ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण इस साल हुए तोक्यो पैरालंपिक खेलों 2020 से पहले भारतीय टीम के लिए प्रायोजक ढूंढने के लिए समिति को संघर्ष करना पड़ा था।

भारतीय खिलाड़ियों ने इन खेलों में रिकॉर्ड पांच स्वर्ण सहित 19 पदक जीते थे।

अर्जुन पुरस्कार विजेता इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि यह पीसीआई की सोच में आयी बदलाव का ही नतीजा है कि दीपा मलिक जैसी खिलाड़ी पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष है।

उन्होंने कहा, ‘‘ आज हम जिस चीज का जश्न मना रहे हैं, वह तोक्यो पैरालंपिक 2020 के नायक हैं, उनकी तारीफ की जानी चाहिए, पीसीआई की तारीफ होनी चाहिए। पीसीआई ने खिलाड़ियों के विकास को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम बनाया। अगर उनका ध्यान खिलाड़ियों पर नहीं होता तो दीपा मलिक कभी अध्यक्ष बनने के लिए नामांकित होती।’’

पद्म श्री पुरस्कार से नवाजी गयी दीपा मलिक ने इंडियन बैंक के सम्मान समारोह में कहा कि पीसीआई यह सुनिश्चित करना चाहता है कि खिलाड़ी को किसी भी चीज की कमी ना हो, जाए चाहे प्रायोजन हो या पैसा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ कोविड-19 महामारी के कारण हम (पीसीआई) संघर्ष कर रहे थे, हमें वैसा प्रायोजन नहीं मिल पा रहा था जैसा हम चाहते थे।

उन्होंने इस मौके पर भारतीय खिलाड़ियों के प्रायोजन के लिए इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद्मजा चंदुरू का शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे याद है हमारे खिलाड़ियों द्वारा 19 पदक जीतने से बहुत पहले ही इंडियन बैंक समर्थन के लिए आगे आया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Had to struggle to find sponsor due to Kovid-19: Deepa Malik

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे