गुजरात पैंथर्स ने टीपीएल दिल्ली बिन्नीज ब्रिगेड को हराया

By भाषा | Updated: December 16, 2021 21:41 IST2021-12-16T21:41:41+5:302021-12-16T21:41:41+5:30

Gujarat Panthers beat TPL Delhi Binnies Brigade | गुजरात पैंथर्स ने टीपीएल दिल्ली बिन्नीज ब्रिगेड को हराया

गुजरात पैंथर्स ने टीपीएल दिल्ली बिन्नीज ब्रिगेड को हराया

मुंबई, 16 दिसंबर विजय सुंदर प्रशांत ने दुनिया के 100वें नंबर के पूर्व खिलाड़ी युकी भांबरी को हराने के बाद युगल विशेषज्ञ दिविज शरण के साथ मिलकर भी जीत दर्ज की जिससे कि गुरुवार को यहां टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) में गुजरात पैंथर्स ने दिल्ली बिन्नीज ब्रिगेड को 44-36 से हराया।

गुजरात ने इससे पहले बुधवार देर रात अंतिम मुकाबले में चेन्नई स्टालियंस को 43-37 से हराकर जीत का खाता खोला था।

गुजरात के लिए महिला एकल के पहले मुकाबले में उतरी युक्रेन की वालेरिला स्ट्राखोवा ने थाईलैंड की पींगतार्न प्लीपुच के खिलाफ 3-9 से पिछड़ने के बाद मुकाबला 10-10 से बराबर कराया।

वालेरिला के प्रदर्शन से प्रेरणा लेते हुए विजय सुंदर ने भांबरी के खिलाफ 13-7 से जीत दर्ज की।

मनीष सुरेश कुमार और पींगतार्न ने इसके बाद दिविज और वालेरिला की जोड़ी को 12-8 से हराकर दिल्ली की टीम की उम्मीद जगाई और गुजरात की बढ़त को सिर्फ दो अंक का कर दिया।

युगल विशेषज्ञों दिविज और विजय सुंदर ने हालांकि युकी और मनीष को 13-7 से हराकर गुजरात की टीम की जीत सुनिश्चित की।

इस बीच राजस्थान टाइगर्स को तीन मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा जब मुंबई लियोन ने उसे 46-34 से आसानी से हरा दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat Panthers beat TPL Delhi Binnies Brigade

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे