ग्रीव्स ने स्कॉटलैंड को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया

By भाषा | Updated: October 17, 2021 21:33 IST2021-10-17T21:33:07+5:302021-10-17T21:33:07+5:30

Greaves leads Scotland to challenging score | ग्रीव्स ने स्कॉटलैंड को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया

ग्रीव्स ने स्कॉटलैंड को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया

अल अमेरात (ओमान), 17 अक्टूबर अपना दूसरा मैच खेल रहे क्रिस ग्रीव्स की तूफानी पारी से स्कॉटलैंड ने बीच में आठ रन के अंदर पांच विकेट गंवाने के मुश्किल दौर से उबरकर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप के ग्रुप बी मैच में रविवार को यहां नौ विकेट पर 140 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज जार्ज मंजी के 29 रन के बावजूद स्कॉटलैंड एक समय छह विकेट पर 53 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था लेकिन ग्रीव्स (28 गेंदों पर 45 रन, चार चौके, दो छक्के) ने मार्क वाट (17 गेंदों पर 22 रन) के साथ 51 रन की साझेदारी की।

बांग्लादेश की तरफ से स्पिनर मेहदी हसन ने 19 रन देकर तीन जबकि शाकिब अल हसन (17 रन देकर दो) और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (32 रन देकर दो) ने दो-दो विकेट लिये।

बांग्लादेश के अनुभवी स्पिनरों के सामने स्कॉटलैंड का शीर्ष और मध्यक्रम बिखर गया।तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन ने कप्तान काइल कोएत्जर को बोल्ड करके पहला विकेट दिलाया। मंजी ने इसके बाद कुछ आकर्षक शॉट लगाये जिसमें तास्किन अहमद और मुस्ताफिजुर पर लगाये गये छक्के शामिल हैं।

स्कॉटलैंड का स्कोर पावरप्ले तक स्कोर एक विकेट पर 39 रन था और वह अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन इसके बाद स्पिनरों ने गेंद संभाली और फिर पूरी कहानी बदल गयी। स्कॉटलैंड ने आठ रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये।

शाकिब ने दबाव बनाया तो मेहदी ने अपने पहले ओवर में ही मैथ्यू क्रास (11) को पगबाधा आउट करने के बाद मंजी को बोल्ड कर दिया।

शाकिब ने इसके बाद रिची बैरिंगटन (दो) और माइकल लीस्क (शून्य) को आउट करके स्कॉटलैंड का मध्यक्रम झकझोर दिया जबकि मेहदी ने अनुभवी कैलम मैकलॉयड (14 गेंदों पर पांच रन) की संघर्षपूर्ण पारी का अंत किया। शाकिब ने लीस्क का विकेट लेकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने का लेसिथ मलिंगा (107) का रिकार्ड अपने नाम किया।

ग्रीव्स ने हालांकि स्पिनरों को खुद पर हावी नहीं होने दिया। मेहदी पर रिवर्स स्वीप से लगाया गया उनका छक्का दर्शनीय था। तास्किन अहमद ने वाट के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी समाप्त की लेकिन ग्रीव्स ने अगली तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। मुस्ताफिजुर ने पारी के आखिरी ओवर में उन्हें डीप स्क्वायर लेग पर कैच कराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Greaves leads Scotland to challenging score

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे