भारतीय महिला रिकर्व टीम को स्वर्ण, मिश्रित जोड़ी को कांस्य

By भाषा | Updated: April 26, 2021 00:17 IST2021-04-26T00:17:28+5:302021-04-26T00:17:28+5:30

Gold for Indian women's recurve team, bronze for mixed pair | भारतीय महिला रिकर्व टीम को स्वर्ण, मिश्रित जोड़ी को कांस्य

भारतीय महिला रिकर्व टीम को स्वर्ण, मिश्रित जोड़ी को कांस्य

ग्वाटेमाला सिटी, 25 अप्रैल दीपिका कुमारी, अंकिता भक्त और कोमालिका बारी की भारतीय महिला रिकर्व टीम ने रविवार को यहां मैक्सिको को शूट ऑफ में 5-4 से हराकर विश्व कप तीरंदाजी के पहले चरण में टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।

वहीं अतनु दास और अंकिता की मिश्रित जोड़ी ने अमेरिका की शीर्ष वरीय जोड़ी को 6-2 से हराकर कांस्य पदक हासिल किया।

मैक्सिको की आइडा रोमन, अलेजांद्रा वेलेंसिया और अन्नाा वास्क्वेज ने भारतीय टीम के अच्छी चुनौती पेश की। मुकाबला 4-4 से बराबरी पर छूटने के बाद शूट आफ का सहारा लिया गया जिसमें भारत ने 27-26 से जीत दर्ज की।

भारतीय टीम ने इस तरह से 57-56, 55-57, 55-57, 57-52, 27-26 से जीत हासिल करके सोने का तमगा हासिल किया। यह पिछले सात वर्षों में महिला टीम का पहला स्वर्ण पदक है।

कुल मिलाकर यह पांचवां अवसर है जबकि भारतीय महिला रिकर्व टीम ने विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता है और दीपिका इन सभी का हिस्सा रही। महिला टीम ने अभी तक ओलंपिक कोटा हासिल नहीं किया है और जून में पेरिस में होने वाली अंतिम क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता से पहले यहां की जीत से उसका मनोबल बढ़ेगा।

मिश्रित जोड़ी के कांस्य पदक प्लेऑफ में भारत पहले सेट में 0-2 से पिछड़ रहा था लेकिन दास और अंकिता ने दूसरे और तीसरे सेट में वापसी करते हुए 6-2 से जीत दर्ज की।

अंकिता ने दूसरे सेट में तीन में से दो बार 10 का स्कोर बनाया जबकि दास ने तीसरे सेट में दो बार 10 अंक जुटाकर अमेरिका को पछाड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold for Indian women's recurve team, bronze for mixed pair

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे