लवलीना के स्वागत के लिये पलक पांवड़े बिछाये हुए है गोलाघाट
By भाषा | Updated: August 16, 2021 17:21 IST2021-08-16T17:21:22+5:302021-08-16T17:21:22+5:30

लवलीना के स्वागत के लिये पलक पांवड़े बिछाये हुए है गोलाघाट
गोलाघाट (असम), 16 अगस्त ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन तोक्यो ओलंपिक में अपनी उपलब्धि के बाद मंगलवार को पहली बार अपने घर पहुंचेगी जिसके लिये असम के गोलाघाट जिले में जोर शोर से तैयारियां हो रही हैं।
इस स्टार मुक्केबाज के पिता टिकेन बोरगोहेन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘लवलीना अभी थोड़े समय के लिये घर आ रही है। गांव वालों ने उनके जोरदार स्वागत की तैयारी कर रखी है। ’’
उन्होंने बताया कि लवलीना केवल एक रात के लिये घर में रहेगी क्योंकि उन्हें अगले कुछ दिनों में विभिन्न शहरों में सम्मान समारोहों और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेना है।
बोरगोहेन ने कहा, ‘‘लवलीना को 25 अगस्त के बाद ही अपने घर में कुछ समय बिताने का समय मिलेगा। ’’
विजेंदर सिंह और छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम के बाद लवलीना तीसरी भारतीय मुक्केबाज हैं जिन्होंने ओलंपिक में पदक जीता।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।