कल्याणी, 23 फरवरी गोकुलम केरल एफसी ने मंगलवार को यहां सुदेवा दिल्ली एफसी को 1-0 से हराकर आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
मैच का एकमात्र गोल फिलिप अदजाह टेटे ने 68वें मिनट में दागा।
इस जीत से गोकुलम केरल की टीम नौ मैचों में 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। चर्चिल ब्रदर्स के भी 16 अंक हैं लेकिन खराब गोल अंतर के कारण टीम तीसरे स्थान पर है। चर्चिल की टीम ने हालांकि आठ ही मैच खेले हैं।
रीयल कश्मीर की टीम नौ मैचों में 17 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: Gokulam Kerala beat Sudeva Delhi to register third consecutive win