ओडिशा के खिलाफ गोवा की नजरें जीत पर

By भाषा | Updated: February 16, 2021 18:46 IST2021-02-16T18:46:49+5:302021-02-16T18:46:49+5:30

Goa eyes on victory against Odisha | ओडिशा के खिलाफ गोवा की नजरें जीत पर

ओडिशा के खिलाफ गोवा की नजरें जीत पर

मडगांव, 16 फरवरी पिछले छह मैचों से लगातार ड्रा मुकाबले खेल रही एफसी गोवा की टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सत्र के प्लेऑफ में अपनी उम्मीदों को बनाये रखने के लिए बुधवार को ओडिशा एफसी के खिलाफ ड्रा की जगह जीत के साथ पूरे तीन अंक हासिल करना चाहेगी।

गोवा इस समय 17 मैचों में 24 अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है। हैदराबाद के भी 24 ही अंक है, लेकिन वह एक पायदान नीचे है। ओडिशा की टीम तालिका में आखिरी पायदान पर है।

कोच जुआन फेरांडो जानते हैं कि उनके पास इस मैच में तीन अंक लेने का बेहतरीन मौका है। उन्हें हालांकि कई चाटिल खिलाड़ियों की कमी खलेगी।

फेरांडो ने कहा, ‘‘ हमारे कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं। लेकिन मैं भयभीत नहीं हूं क्योंकि हमारे पास एक बहुत अच्छी टीम है। समस्या केवल यह है कि इस मैच की तैयारी के लिए हमें केवल दो ही दिन का समय मिला। लेकिन खिलाड़ियों को लेकर मैं निराश नहीं हूं क्योंकि हमारे पास बहुत अच्छी टीम है और हर कोई टीम में अपना योगदान दे सकते हैं।’’

दूसरी तरफ, ओडिशा एफसी ने इस सत्र में अब तक सबसे ज्यादा 10 मुकाबले हारे हैं और टीम को पिछले आठ मैचों से जीत नहीं मिली है। अंतरिम मुख्य कोच गेराल्ड पियटन गोवा के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं।

पिटयन ने कहा, ‘‘ मैं तर्क के साथ रहना चाहता हूं। गोवा एक अच्छी टीम है। मैं जानता हूं कि वे हमारे खिलाफ कैसे खेलेंगे। मैं उनकी रणनीतियों को जानता हूं। हमारे लिए यह जरूरी है कि शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa eyes on victory against Odisha

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे