गीतिका, बेबीरोजिसाना ने युवा विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीते

By भाषा | Updated: April 22, 2021 20:41 IST2021-04-22T20:41:36+5:302021-04-22T20:41:36+5:30

Geetika, Babyrojisana won gold medals at Youth World Championship | गीतिका, बेबीरोजिसाना ने युवा विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीते

गीतिका, बेबीरोजिसाना ने युवा विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीते

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल भारतीय मुक्केबाज गीतिका (48 किग्रा) और बेबीरोजिसाना चानू (51 किग्रा) ने गुरूवार को पोलैंड के किलसे में चल रही युवा विश्व चैम्पियनशिप में अपने फाइनल में जीत दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किये।

गीतिका ने पोलैंड की नटालिया कुस्जेवस्का पर और बेबीरोजिसाना ने रूस की वालेरिया लिंकोवा पर 5-0 के समान अंतर से जीत हासिल की।

गीतिका ने दबदबा बनाते हुए अपनी कमजोर प्रतिद्वंद्वी को पस्त किया। गीतिका का फुटवर्क भी शानदार रहा। इससे कुस्जेवस्का मुक्के सही जगह पर नहीं जड़ सकी और उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी की आक्रामकता के सामने घुटने टेक दिये।

मणिपुर में एम सी मैरीकॉम अकादमी की बेबीरोजिसाना ने रूसी मुक्केबाज के खिलाफ शुरूआती राउंड में एक दूसरे की रणनीति को समझने में समय लगाया। दूसरे राउंड में मणिपुरी मुक्केबाज ने शानदार मुक्के जड़े और रूसी मुक्केबाज को अपनी लंबाई का फायदा नहीं उठाने दिया। फिर तीसरे राउंड में भारतीय मुक्केबाज ने हमले तेज कर जीत हासिल की।

कुल आठ भारतीय मुक्केबाजों ने फाइनल में प्रवेश किया है जिसमें से सात महिलायें हैं। एकमात्र पुरूष मुक्केबाज सचिन (56 किग्रा) शुक्रवार को बाउट लड़ेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Geetika, Babyrojisana won gold medals at Youth World Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे