गावस्कर ने आईपीएल में खराब अंपायरिंग की आलोचना की

By भाषा | Updated: October 5, 2021 17:44 IST2021-10-05T17:44:55+5:302021-10-05T17:44:55+5:30

Gavaskar criticizes poor umpiring in IPL | गावस्कर ने आईपीएल में खराब अंपायरिंग की आलोचना की

गावस्कर ने आईपीएल में खराब अंपायरिंग की आलोचना की

दुबई, पांच अक्टूबर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में अंपायरिंग के खराब स्तर की आलोचना की है।

गावस्कर की यह टिप्पणी सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच के दौरान अंपायर अनिल चौधरी द्वारा नो बॉल का फैसला बदल कर उसे वाइड करार दिये जाने के बाद आयी है।

ड्वेन ब्रावो की यह गेंद पिच के बाहर टप्पा खायी थी।

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा, ‘‘ वह स्पष्ट रूप से नो बॉल थी। हमने टीवी अंपायरों के भी कुछ ऐसे (खराब) फैसले देखे हैं, जो इन परिस्थितियों में जीत और हार के बीच अंतर कर सकते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए।’’

आईपीएल में अंपायरिंग के फैसले पहले भी कई बार सवालों के घेरे में आ चुके हैं और इस सत्र में भी कुछ विवादित फैसले लिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gavaskar criticizes poor umpiring in IPL

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे