गंगजी फिनिक्स ओपन में संयुक्त 40वें स्थान पर रहे

By भाषा | Published: November 22, 2020 09:51 PM2020-11-22T21:51:42+5:302020-11-22T21:51:42+5:30

Gangji finished joint 40th at Phoenix Open | गंगजी फिनिक्स ओपन में संयुक्त 40वें स्थान पर रहे

गंगजी फिनिक्स ओपन में संयुक्त 40वें स्थान पर रहे

मियाजाकी (जापान), 22 नवंबर भारतीय गोल्फर राहिल गंगजी ने यहां डनलप फिनिक्स ओपन के चौथे दौर में तीन अंडर 69 के बेहतर स्कोर के साथ रविवार को संयुक्त रूप से 40वें स्थान पर रहे।

गंगजी ने इस तरह 71, 72, 71 और 69 के कार्ड से साथ कुल दो अंडर 282 का स्कोर किया।

जापान में दो सप्ताह के पृथकवास के बाद 2020 में यह उनका दूसरा टूर्नामेंट है। वह पहले टूर्नामेंट में कट हासिल नहीं कर सके थे।

इस साल कोविड-19 महामारी के कारण अब तक करीब 20 प्रतियोगितायें स्थगित हो चुकी हैं।

तामुमी कनाया 13 अंडर 271 के स्कोर के साथ इसके विजेता रहे। कॉलेज छात्र कनाया का पेशेवर के तौर पर यह सिर्फ चौथा टूर्नामेंट है। वह हालांकि एमेच्योर के तौर पर ताइहेइयो मास्टर्स 2019 का खिताब जीत चुके है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gangji finished joint 40th at Phoenix Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे