गंगजी जापान में संयुक्त 10वें स्थान पर रहे

By भाषा | Updated: May 30, 2021 21:32 IST2021-05-30T21:32:25+5:302021-05-30T21:32:25+5:30

Gangji finished joint 10th in Japan | गंगजी जापान में संयुक्त 10वें स्थान पर रहे

गंगजी जापान में संयुक्त 10वें स्थान पर रहे

ओकायामा, 30 मई भारतीय गोल्फर राहिल गंगजी ने मिजुनो ओपन के अंतिम दिन दूसरे होल में बर्डी लगाने के बाद संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गये थे लेकिन लय बरकरार नहीं रखने के कारण वह संयुक्त 10वें स्थान पर रहे।

गंगजी ने टूर्नामेंट का अंत भले ही ईगल से किया लेकिन वह खुद को शीर्ष तीन की दौड़ में बनाये रखने के लिये ज्यादा बर्डी नहीं लगा सके। उन्होंने इस तरह अंतिम दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेला जो उन्हें संयुक्त 10वें स्थान पर ही पहुंचा सका।

हालांकि यह उनका इस साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा जो बीती रात तक तीसरे स्थान पर थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gangji finished joint 10th in Japan

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे