गंगजी ने 66 का कार्ड खेलकर कनसाई ओपन में कट हासिल किया
By भाषा | Updated: April 23, 2021 15:36 IST2021-04-23T15:36:29+5:302021-04-23T15:36:29+5:30

गंगजी ने 66 का कार्ड खेलकर कनसाई ओपन में कट हासिल किया
कोबे (जापान), 23 अप्रैल भारतीय गोल्फर राहिल गंगजी ने यहां जापान गोल्फ टूर के दूसरे टूर्नामेंट कनसाई ओपन चैम्पयनशिप में पांच अंडर 66 का शानदार कार्ड खेला जिससे वह कट में जगह बनाने में सफल रहे।
गंगजी ने 30 से भी ज्यादा महीने बाद अपना सर्वश्रेष्ठ राउंड खेला जबकि उन्होंने शुरूआत दो ओवर 73 के खराब स्कोर से की थी।
अब वह संयुक्त रूप से 31वें स्थान पर चल रहे हैं। 42 साल के इस खिलाड़ी ने पिछले हफ्ते टूर से जुड़ने से पहले दो हफ्ते एहतिहयाती पृथकवास में बिताये थे। वह जापान टूर के पहले टूर्नामेंट में कट से चूक गये थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।