तोक्यो ओलंपिक में नहीं होंगे विदेशी दर्शक : मीडिया

By भाषा | Published: March 3, 2021 05:21 PM2021-03-03T17:21:41+5:302021-03-03T17:21:41+5:30

Foreign viewers will not be in Tokyo Olympics: media | तोक्यो ओलंपिक में नहीं होंगे विदेशी दर्शक : मीडिया

तोक्यो ओलंपिक में नहीं होंगे विदेशी दर्शक : मीडिया

तोक्यो , तीन मार्च (एपी) कोरोना महामारी के कारण एक साल बाद हो रहे तोक्यो ओलंपिक में विदेशी प्रशंसकों को अनुमति मिलने की संभावना नहीं है ।

जापान के अखबार मेनिची ने बुधवार को कहा कि इस बारे में फैसला ले लिया गया है । इसने चर्चा में शामिल सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी ।

अखबार ने कहा कि अंतिम फैसला एक महीने के भीतर ले लिया जायेगा ।

एक अज्ञात सरकारी अधिकारी के हवाले से अखबार ने कहा ,‘‘ मौजूदा हालात में विदेशी दर्शकों को प्रवेश की अनुमति देना संभव नहीं है।’’

इससे पहले तोक्यो ओलंपिक आयोजकों ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति, अंतरराष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति, तोक्यो मेट्रोपोलिटन प्रशासन और जापान सरकार के प्रतिनिधियों के साथ आनलाइन बैठक की ।

तोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होंगे और महामारी के बीच इसमें विदेशी दर्शकों का आना वैसे भी संभव नहीं लग रहा था । जापान की जनता लगातार ओलंपिक के आयोजन का विरोध कर रही है और उन्होंने विदेशियों से कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की आशंका लगातार जताई है । इसके अलावा खेल की लागत बढने का भी विरोध हो रहा है ।

इन खेलों में 11000 ओलंपिक खिलाड़ी, 4000 पैरालम्पिक खिलाड़ी, हजारों कोच, जज, प्रायोजक, मीडिया और वीआईपी भाग लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign viewers will not be in Tokyo Olympics: media

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे