फुटबॉल दिल्ली 15 मार्च से प्रतियोगिताओं की शुरुआत करेगा

By भाषा | Updated: February 8, 2021 12:51 IST2021-02-08T12:51:23+5:302021-02-08T12:51:23+5:30

Football Delhi will start competitions from March 15 | फुटबॉल दिल्ली 15 मार्च से प्रतियोगिताओं की शुरुआत करेगा

फुटबॉल दिल्ली 15 मार्च से प्रतियोगिताओं की शुरुआत करेगा

नयी दिल्ली, आठ फरवरी फुटबॉल दिल्ली ने राष्ट्रीय राजधानी से राष्ट्रीय सेकेंड डिविजन लीग के लिए क्लबों को नामांकित करने की समय सीमा को पूरा करने के लिए 15 मार्च से सीनियर डिविजन लीग के साथ प्रतियोगिताएं शुरू करने का फैसला किया है।

रविवार को फुटबॉल दिल्ली ने अपनी कार्यकारी समिति की बैठक में यह फैसला किया।

संघ ने पिछले साल इसी दिन कोरोना वायरस महामारी के कारण अपनी सभी गतिविधियों को निलंबित कर दिया था।

महिला लीग 25 मार्च से शुरू होगी जबकि अप्रैल में कारपोरेट फुटसाल लीग का आयोजन होगा।

नया 2021-22 सत्र जून में दिल्ली कप के साथ शुरू होगा जो नाकआउट प्रतियोगिता है और संघ से मान्यता प्राप्त सभी क्लब इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। इसके बाद सी डिविजन लीग होगी।

कार्यकारी समिति ने दिल्ली की राज्य टीम सब जूनियर लड़कियों (अंडर-15) के चयन ट्रायल 20 फरवरी से शुरू कराने का फैसला किया। इसके साथ राष्ट्रीय सब जूनियर चैंपियनशिप की तैयारी होगी जिसके जरिए भारत की अंडर-17 महिला टीम के लिए प्रतिभा की तलाश की जाएगी। इस टीम को अगले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में खेलना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Football Delhi will start competitions from March 15

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे