राउत के पांच विकेट, ओडिशा ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की

By भाषा | Updated: December 11, 2021 19:48 IST2021-12-11T19:48:40+5:302021-12-11T19:48:40+5:30

Five wickets for Raut, Odisha register third consecutive win | राउत के पांच विकेट, ओडिशा ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की

राउत के पांच विकेट, ओडिशा ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की

ठाणे, 11 दिसंबर लेग स्पिनर अभिषेक राउत के करियर के सर्वश्रेष्ठ पांच विकेट के प्रदर्शन की मदद से ओडिशा ने शनिवार को यहां विजय हजारे एक दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता के ग्रुप ए मैच में विदर्भ को छह विकेट से शिकस्त दी।

ओडिशा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद राउत ने प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों को अपनी स्पिन के जाल में फंसाकर विदर्भ को 148 रन के स्कोर पर समेट दिया।

कप्तान सुभ्रांशु सेनापति (नाबाद 71 रन) और अनुराग सारंगी (52) के अर्धशतक से ओडिशा को 42 ओवर में छह विकेट रहते जीत दिला दी।

राउत के अलावा तेज गेंदबाज देबब्रत प्रधान ने सात ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।

यह ओडिशा की लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले उसने आंध्र (को 63 रन से) और गुजरात (को तीन विकेट से) हराया था।

मुंबई में ग्रुप ए के एक अन्य मैच में हिमाचल प्रदेश ने गुजरात को 97 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की।

प्रशांत चोपड़ा (73), अमित कुमार (72) और कप्तान ऋषि धवन (57) के अर्धशतकों से हिमाचल प्रदेश ने नौ विकेट पर 310 रन का स्कोर खड़ा किया।

गुजरात ने अपने आधी टीम 50 रन के अंदर गंवा दिये।

लेग स्पिनर पीयूष चावला (61 गेंद में 65 रन) और भार्गव मेराई (70 गेंद में 50 रन) ने अर्धशतक जमाये लेकिन इतना काफी नहीं था और गुजरात की टीम 42.2 ओवर में 213 रन पर सिमट गयी।

जम्मू कश्मीर की टीम 48.3 ओवर में 208 रन पर सिमट गयी। इसके जवाब में आंध्र ने 49 ओवर में आठ विकेट पर 209 रन बनाकर दो विकेट से जीत दर्ज की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five wickets for Raut, Odisha register third consecutive win

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे