FIH Women’s Hockey Olympic Qualifiers: खिताब के प्रबल दावेदार जर्मनी ने चिली को 3-0 से कूटा, अभियान की शानदार शुरुआत से पहले नंबर पर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 13, 2024 15:17 IST2024-01-13T15:00:14+5:302024-01-13T15:17:53+5:30
FIH Women’s Hockey Olympic Qualifiers: विश्व में पांचवें नंबर की टीम जर्मनी ने पूल बी के शुरुआती मैच में सेलिन ओरुज़ (7वें मिनट), जेटे फ्लेस्कट्ज़ (10वें) और लिसा नोल्टे (38वें) के गोल की मदद से दुनिया की 14वें नंबर की टीम चिली पर आसान जीत दर्ज की।

file photo
FIH Women’s Hockey Olympic Qualifiers: खिताब के प्रबल दावेदार जर्मनी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां अपने से कम रैंकिंग के चिली को 3-0 से हराकर एफआईएच महिला ओलंपिक हॉकी क्वालीफायर में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
Germany gets their campaign underway at the #FIHOlympicQualifiers, Ranchi with a 3 -0 win against Chile.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 13, 2024
Goal scorers:
7' Oruz Selin
10' Fleschütz Jette
38' Nolte Lisa
🇩🇪 Ger 3 : 🇨🇱 0#HockeyIndia#IndiaKaGame#EnRouteToParis@CMO_Odisha@FIH_Hockey@IndiaSports… pic.twitter.com/Db130jeKje
विश्व में पांचवें नंबर की टीम जर्मनी ने पूल बी के शुरुआती मैच में सेलिन ओरुज़ (7वें मिनट), जेटे फ्लेस्कट्ज़ (10वें) और लिसा नोल्टे (38वें) के गोल की मदद से दुनिया की 14वें नंबर की टीम चिली पर आसान जीत दर्ज की। जर्मनी ने उम्मीद के अनुरूप आक्रामक शुरुआत की और मैच में अधिकतर समय अपना दबदबा बनाए रखा।
चिली की टीम टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाई। जर्मनी ने दूसरे मिनट में ही पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाया। ओरुज़ ने हालांकि जल्द ही दूसरे पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल दिया। इसके तीन मिनट बाद फ्लेस्कट्ज़ ने मैदानी गोल दागा। इसके बाद चिली ने भी दो पेनल्टी कार्नर हासिल किये लेकिन वह उनका फायदा नहीं उठा पाया। नोल्टे ने 38वें मिनट में मैदानी गोल करके जर्मनी की जीत सुनिश्चित की।
𝐅𝐮𝐥𝐥 𝐓𝐢𝐦𝐞: 𝐆𝐞𝐫𝐦𝐚𝐧𝐲 𝟑-𝟎 𝐂𝐡𝐢𝐥𝐞
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) January 13, 2024
Clinical Germany open their FIH Hockey Olympic Qualifiers 2024 campaign in Ranchi with a 3-0 win in their Pool A encounter against Chile. #EnRouteToParis
📲 - Download the https://t.co/igjqkvzwmV app to stream all the games… pic.twitter.com/lkUxhe6k2J