FIFA Worldcup 2026: हैदराबाद में कुवैत और भारत के बीच होगा क्वालीफायर मैच, तेलंगाना फुटबॉल संघ के प्रमुख ने की पुष्टि

By आकाश चौरसिया | Published: February 6, 2024 03:29 PM2024-02-06T15:29:48+5:302024-02-06T15:38:11+5:30

तेलंगाना फुटबॉल एसोसिएशन प्रमुख डॉक्टर माही ने बताया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए इसपर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और अब इसके लिए हरी झंडी दे दी है।

FIFA Worldcup 2026 Qualifier match between Kuwait and India held in Hyderabad state Football Association chief confirms | FIFA Worldcup 2026: हैदराबाद में कुवैत और भारत के बीच होगा क्वालीफायर मैच, तेलंगाना फुटबॉल संघ के प्रमुख ने की पुष्टि

फाइल फोटो

Highlightsक्वालिफायर मैच कुवैत और भारत के बीच हैदराबाद में होगाइस बात की जानकारी तेलंगाना फुटबॉल प्रमुख ने दी हैउन्होंने बताया कि इसपर राज्य के मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति दे दी है

FIFA Worldcup 2026: तेलंगाना फुटबॉल एसोसिएशन को फीफा फुटबॉल विश्व कप के लिए क्वालिफायर मैच कराने का अवसर मिल गया है। यह मैच कुवैत और भारत के बीच 6 जून, 2026 को होगा। इस बात की जानकारी तेलंगाना फुटबॉल के एसोसिएशन चेयरमैन के.टी. माही ने बताया है। माही और टीएफए सचिव जी. पी. पालगुना ने बताया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी साथ सार्थक चर्चा हुई है। जी. पी. भारतीय फुटबॉल टीम के प्लेयर भी हैं। 
 
डॉक्टर माही ने बताया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए इसपर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और अब इसके लिए हरी झंडी दे दी है। पालगुना ने सभी राज्य खेल संघों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का भी अनुरोध किया। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा की सरकार की ओर से पूरी मदद की जाएगी।    

टीएफए अध्यक्ष डॉ. के.टी. और राज्य के मुखिया रेवंत रेड्डी के बीच बैठक के बाद इसकी पुष्टि हुई है। इस दौरान के. टी. माही, जी.पी. पालगुना और रेवंत रेड्डी के ओएसडी शाहनवाज कासिम शामिल थे। यह खबर स्पोर्ट्स स्टार के अनुसार है। 

टीएफए के अध्यक्ष डॉक्टर माही ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने टीएफए को यह अनूठा अवसर सौंपने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे को धन्यवाद दिया। 

Web Title: FIFA Worldcup 2026 Qualifier match between Kuwait and India held in Hyderabad state Football Association chief confirms

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे