FIFA World Cup 2022: सऊदी अरब ने लिया एक्शन, चयन करने के 24 घंटे बाद ही विंगर मोवलाद को बाहर किया, जानें कारण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 14, 2022 02:08 PM2022-11-14T14:08:55+5:302022-11-14T14:09:53+5:30

FIFA World Cup football 2022: सऊदी अरब के मीडिया ने कहा कि 28 वर्षीय फहद अल मोवलाद का प्रतिबंध कम कर दिया गया था, जिससे वह कतर में होने वाले टूर्नामेंट में खेलने के लिए योग्य बन गए थे।

FIFA World Cup 2022 Saudi Arabia action just 24 hours after selection winger Fahad Al Muwallad expelled due doping allegations | FIFA World Cup 2022: सऊदी अरब ने लिया एक्शन, चयन करने के 24 घंटे बाद ही विंगर मोवलाद को बाहर किया, जानें कारण

मई में उसे 18 महीने के लिए निलंबित किया गया था।

Highlightsमुख्य कोच हर्वे रेनार्ड ने अल मोवलाद को 26 सदस्यीय टीम से हटा दिया है।विश्व कप एक सप्ताह बाद कतर में शुरू होगा। मई में उसे 18 महीने के लिए निलंबित किया गया था।

FIFA World Cup football 2022:सऊदी अरब ने विश्व कप फुटबॉल के लिए टीम का चयन करने के 24 घंटे बाद ही विंगर फहद अल मोवलाद को डोपिंग के आरोपों के कारण टीम से बाहर कर दिया। टीम ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी कि मुख्य कोच हर्वे रेनार्ड ने अल मोवलाद को 26 सदस्यीय टीम से हटा दिया है।

विश्व कप एक सप्ताह बाद कतर में शुरू होगा। सऊदी अरब की डोपिंग रोधी समिति ने कहा कि इस खिलाड़ी का फरवरी में डोपिंग के लिए किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया था और मई में उसे 18 महीने के लिए निलंबित किया गया था। सऊदी अरब के मीडिया ने हालांकि कहा कि 28 वर्षीय अल मोवलाद का प्रतिबंध कम कर दिया गया था जिससे वह कतर में होने वाले टूर्नामेंट में खेलने के लिए योग्य बन गए थे।

यह उनका दूसरा विश्वकप होता। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने रविवार को पुष्टि की कि उसने सऊदी अरब की टीम के चयन से पहले मामले में हस्तक्षेप किया था। सऊदी अरब को विश्वकप में ग्रुप सी में रखा गया है जहां उसका पहला मुकाबला अर्जेंटीना से होगा।

फुटबॉल कोच लुइस फेलिप स्कोलारी ने क्लब कोच से संन्यास लिया

ब्राजील को 2002 में उसका आखिरी विश्वकप खिताब दिलाने वाले और पुर्तगाल को 2004 में यूरोपीय चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले मशहूर फुटबॉल कोच लुइस फेलिप स्कोलारी ने क्लब कोच से संन्यास लेने की पुष्टि की। ब्राजीलियाई चैंपियनशिप के अंतिम दौर में एथलेटिको की बोटाफोगो पर 3-0 से जीत के बाद 74 वर्षीय स्कोलरी ने इस खेल को अलविदा कहा।

ब्राजील के रहने वाले स्कोलरी ने मैच के बाद कहा,‘‘ यह मेरी जिंदगी है और मैंने अपनी जिंदगी के इस अध्याय का शानदार अंत किया।’’ उन्होंने कहा,‘‘ मैंने वह सब कुछ हासिल किया जिसकी मैंने फुटबॉल में उम्मीद नहीं की थी और आज मैं इसका समापन कर रहा हूं।’’

Web Title: FIFA World Cup 2022 Saudi Arabia action just 24 hours after selection winger Fahad Al Muwallad expelled due doping allegations

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे