फीफा विश्व कप: दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर ब्राजील क्वार्टर फाइनल में पहुंचा, नेमार की मैदान पर दमदार वापसी

By विनीत कुमार | Published: December 6, 2022 07:18 AM2022-12-06T07:18:13+5:302022-12-06T10:46:40+5:30

ब्राजील फीफा विश्व कप-2022 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है। दक्षिण कोरिया के साथ राउंड-16 मुकाबले में नेमार सहित अन्य ब्राजीलियाई खिलाड़ियों ने कुल चार गोल दागे।

FIFA World Cup 2022 Brazil beats south korea to reach quarterfinals, neymar returns | फीफा विश्व कप: दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर ब्राजील क्वार्टर फाइनल में पहुंचा, नेमार की मैदान पर दमदार वापसी

ब्राजील फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा (फोटो- ट्विटर)

Highlightsफीफा विश्व कप के राउंड 16 मुकाबले में दक्षिण कोरिया पर ब्राजील की जीत।ब्राजील ने दक्षिण कोरिया को मुकाबले में 4-2 से हराया, नेमार ने भी चोट के बाद वापसी करते हुए दागा गोल।ब्राजील का मुकाबला अब क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया से होगा।

दोहा: पांच बार के चैंपियन ब्राजील ने कतर में जारी फीफा विश्व कप 2022 के राउंड-16 मुकाबले में मंगलवार देर रात दक्षिण कोरिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फुटबॉल की दुनिया में अपने दमदार कद के अनुसार प्रदर्शन करते हुए ब्राजील ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया।

कतर के स्टेडियम 974 में खेले गए 16 राउंड के इस मुकाबले में ब्राजील के चार गोल अलग-अलग खिलाड़ियों ने किए। खास बात ये रही है कि चोट से उबरने के बाद नेमार भी इस मैच के लिए मैदान में उतरे और पेनल्टी पर एक गोल दागा। 

ब्राजील की ओर से दक्षिण कोरिया के खिलाफ सभी गोल पहले हाफ में ही दागे गए। ब्राजील का मुकाबला अब क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया से होगा जिसने कल ही जापान को 3-1 से हराकर अंतिम-8 में जगह बनाई है। 

नेमार ने दागा ब्राजील के लिए 76वां गोल

दक्षिण कोरिया के खिलाफ राउंड-16 मुकाबले में ब्राजील को बढ़त 7वें मिनट में ही मिल गई जब विनिसियस जूनियर ने गोल किया। इसके बाद 13वें मिनट में पेनल्टी पर नेमार ने गोल कर ब्राजील को 2-0 से आगे कर दिया। यह नेमार का ब्राजील के लिए 76वां गोल भी रहा। इस गोल के साथ नेमार अब दिग्गज पूर्व ब्राजीलियाई खिलाड़ी पेले के 77 गोलों के रिकॉर्ड से बस एक कदम पीछे है।

मैच में ब्राजील के लिए तीसरा गोल रिचार्लिसन ने 29वें मिनट में किया और फिर चौथा गोल लुकास पैक्वेटा ने 36वें मिनट में दागा। 

कोरिया की ओर से एकमात्र गोल पेक सेयुंग-हो ने 76वें मिनट में किया। नेमार ने मैच के बाद कहा, 'मैं बेहद डरा हुआ था। इस तरह की चोट के बाद वापसी करना बेहद मुश्किल होता है। मैं पूरी रात रो रहा था। मेरे परिवार को पता है कि मैं किस चीज से गुजर रहा था। लेकिन अंत में सब कुछ सही रहा। फिजियोथेरेपी कराना सफल रहा।'

Web Title: FIFA World Cup 2022 Brazil beats south korea to reach quarterfinals, neymar returns

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे