फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज : भारतीय ग्रैंडमास्टर शशिकिरण छठे दौर के बाद शीर्ष पर

By भाषा | Updated: November 2, 2021 11:13 IST2021-11-02T11:13:58+5:302021-11-02T11:13:58+5:30

FIDE Grand Swiss Chess: Indian Grandmaster Shashikiran on top after sixth round | फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज : भारतीय ग्रैंडमास्टर शशिकिरण छठे दौर के बाद शीर्ष पर

फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज : भारतीय ग्रैंडमास्टर शशिकिरण छठे दौर के बाद शीर्ष पर

रीगा (लाटविया), दो नवंबर भारतीय ग्रैंडमास्टर के शशिकिरण ने फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट के ओपन वर्ग के छठे दौर में रूस के अलेक्जेंडर रेडके को हराकर चार अन्य के साथ संयुक्त बढत हासिल कर ली ।

शशिकिरण ने रूस के युवा खिलाड़ी को 53 चालों में हराया । वह अलीरजा फिरोजा, अलेक्जेइ शिरोव, एवजेनी नाजेर और मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव के साथ 4 . 5 अंक लेकर शीर्ष पर हैं ।

सातवे दौर में उनका सामना लाग्रेव से होगा ।

महिला वर्ग में डी हरिका ने जॉर्जिया की निनो बास्टियाश्विली से ड्रॉ खेला और अब वह छह अन्य के साथ तीसरे स्थान पर है ।

पुरूषों में निहाल सरीन ने अपराजेय अभियान जारी रखते हुए चेक गणराज्य के डेविड नवारा को ड्रॉ पर रोका । वह 15 अन्य के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं ।

ओपन वर्ग में सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय पी हरिकृष्णा ने मथियास ब्लूबॉम के साथ ड्रॉ खेला । वहीं रौनक साधवानी ने हमवतन डी गुकेश को हराया । आर प्रज्ञानानंदा को रूस के अलेक्सा साराना ने और एस पी सेतुरमन को भी रूस के एंटोन डेमचेंको ने मात दी ।

हरिका और आर वैशाली ने ड्रॉ खेले जबकि वर्तिका अग्रवाल, पद्मिनी राउत और दिव्या देशमुख हार गईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIDE Grand Swiss Chess: Indian Grandmaster Shashikiran on top after sixth round

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे