दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में हफीज के बल्ले से खेले थे फखर जमां
By भाषा | Updated: April 8, 2021 21:42 IST2021-04-08T21:42:18+5:302021-04-08T21:42:18+5:30

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में हफीज के बल्ले से खेले थे फखर जमां
कराची, आठ अप्रैल पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने गुरूवार को खुलासा किया कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई एक दिवसीय श्रृंखला में अपने सीनियर साथी मोहम्मद हफीज द्वारा भेंट किये गये बल्ले का इस्तेमाल किया था जिससे उन्होंने लगातार दो शतकीय पारियां खेलीं।
पाकिस्तान ने श्रृंखला 2-1 से जीती और देश ने 2013 के बाद दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर केवल दूसरी बार ही वनडे श्रृंखला जीती है जिसमें जमां ने अंतिम दो वनडे में 193 और 102 रन की पारी खेली।
जमां ने गुरूवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘श्रृंखला में मैंने जिस बल्ले का इस्तेमाल किया था, वह मुझे मोहम्मद हफीज ने भेंट स्वरूप दिया था। ’’
पूर्व कप्तान और टीम के सीनियर खिलाड़ी हफीज ने यह बल्ला जमां को तब दिया जब वह पिछले बल्ले से खेलने में सहज महसूस नहीं कर रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।