लाइव न्यूज़ :

दर्द और थकान भी अश्विन और विहारी के अडिग संकल्प को हरा नहीं सके

By भाषा | Updated: January 11, 2021 20:55 IST

Open in App

सिडनी, 11 जनवरी तीन घंटे की मैराथन पारी , सामने खतरनाक तेज आक्रमण , पल पल सावधानी बरतने की जरूरत और ऐसे में सब्र की नयी बानगी पेश करने वाले रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी इतनी बुरी तरह थक गए कि ड्रॉ का जश्न मनाने का भी ख्याल नहीं रहा ।

अश्विन की कमर में दर्द था और विहार हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे थे जिससे रनों के बीच दौड़ पाना कठिन था । इसके बावजूद विकेट पर डटे रहने के उनके अडिग संकल्प को दर्द हरा नहीं सका ।

अश्विन ने ‘बीसीसीआई टीवी’ को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ उसे हैमिस्ट्रिंग चोट थी और मेरी कमर में दर्द था । हम एकाग्रता तोड़ना नहीं चाहते थे और खराब शॉट खेलने की तो कोई गुंजाइश नहीं थी । आखिरी चार पांच ओवर में हमें पता था कि हम करीब है और हम कुछ फिसलने लगे थे । इसके बाद स्ट्राइक रोटेट करके एक दूसरे के छोर से खेलने लगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने आखिर के पलों में जश्न भी नहीं मनाया क्योंकि पता ही नहीं था कि क्या करें । हम एक विशेष गेंदबाज का सामना करने और विकेट बचाने में इतने मसरूफ थे ।’’

विहारी ने कहा ,‘‘ ड्रॉ भी अच्छा नतीजा रहा । अगर मैं चोटिल नहीं होता और पुजारा कुछ समय और टिक जाते तो नतीजा कुछ और होता । हम शानदार जीत भी दर्ज कर सकते थे ।’’

अश्विन ने 128 गेंद में नाबाद 39 और विहारी ने 161 गेंद में नाबाद 23 रन बनाये । दोनों ने छठे विकेट के लिये 62 रन की अटूट साझेदारी करके मैच बचाया ।

अश्विन ने बताया कि पारी की शुरूआत में ही वह दर्द महसूस कर रहे थे। उनकी पत्नी ने ट्वीट भी किया था कि रविवार की रात उनकी पीठ में दर्द था ।

उन्होंने कहा ,‘‘ जब मैं बल्लेबाजी के लिये गया तो नाथन लियोन गेंदबाजी कर रहे थे । तीन चार गेंद के बाद ही मेरी कमर में दर्द उठा । मैने विहारी से कहा भी कि मुझे ऊंचा शॉट नहीं खेलना चाहिये था ।’’

अश्विन ने कहा ,‘‘ पैट कमिंस के स्पैल में तो हमे लगा कि हम तूफान का सामना कर रहे हैं । किस्मत ने हमारा साथ दिया और हम उससे बखूबी निकल आये ।’’

विहारी ने कहा कि अश्विन बड़े भाई की तरह पूरे समय उनसे बात करते रहे ।

उन्होंने कहा ,‘‘जब भी उन्हें लगा कि मैं खराब शॉट खेल रहा हूं , उन्होंने मुझे फोकस करने की सलाह दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटटी20 विश्व कप 2026ः अब्दुल समद, बाबर आजम, उस्मान खान और नसीम शाह शामिल, कप्तान सलमान अली आगा ने कहा- अब कोई बदलाव नहीं...

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर स्टेज पर कर रही थीं परफॉर्म, सिरफिरे फैन ने की बदतमीजी, सिक्योरिटी ने खदेड़ा

टीवी तड़काBigg Boss 19 Finale: धर्मेंद्र को यादकर रोने लगे सलमान खान, देखें बिग बॉस फिनाले का वीडियो

कारोबारविधानसभा में 75,286 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें पेश, वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा-किसान राहत, सब्सिडी और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर होंगे खर्च

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!