यूरो अभ्यास मैच : बेंजेमा पेनल्टी से चूके, अलेक्सांद्र अर्नाल्ड चोटिल हुए
By भाषा | Updated: June 3, 2021 10:13 IST2021-06-03T10:13:09+5:302021-06-03T10:13:09+5:30

यूरो अभ्यास मैच : बेंजेमा पेनल्टी से चूके, अलेक्सांद्र अर्नाल्ड चोटिल हुए
पेरिस, तीन जून (एपी) फ्रांस के स्ट्राइकर करीम बेंजेमा, इंग्लैंड के डिफेंडर ट्रेंट अलेक्सांद्र अर्नोल्ड तथा जर्मनी के खिलाड़ियों मैट हम्मल्स और थामस मुलेर के लिये अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में वापसी अनुकूल नहीं रही।
बेंजेमा ने साढ़े पांच साल बाद फ्रांस की टीम में वापसी की लेकिन वह पेनल्टी पर गोल करने में नाकाम रहे। यूरोपीय चैंपियनशिप (यूरो 2020) के इस अभ्यास मैच में फ्रांस ने हालांकि वेल्स को 3—0 से शिकस्त दी।
इंग्लैंड ने एक अन्य मैच में आस्ट्रिया को 1—0 से हराया लेकिन उसके राइट बैक अलेक्सांद्र अर्नोल्ड की जांघ में चोट लग गयी और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। अर्नोल्ड ने मार्च के बाद अपनी राष्ट्रीय टीम में वापसी की थी।
हम्मल्स और मुलेर ने ढाई साल बाद जर्मनी की टीम में वापसी की, लेकिन ये दोनों खिलाड़ी भी प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। जर्मनी को डेनमार्क के खिलाफ मैच 1—1 से ड्रा खेलना पड़ा।
एक अन्य मैच में नीदरलैंड ने मेम्फिस डीपे के 89वें मिनट में किये गये गोल से स्कॉटलैंड को 2—2 से बराबरी पर रोका।
यूरो 2020 11 जून से शुरू होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।