ईपीएल नहीं होगा स्थगित, खिलाड़ियों से टीके लगवाने का आग्रह

By भाषा | Updated: December 21, 2021 11:36 IST2021-12-21T11:36:25+5:302021-12-21T11:36:25+5:30

EPL will not be postponed, players urged to get vaccines | ईपीएल नहीं होगा स्थगित, खिलाड़ियों से टीके लगवाने का आग्रह

ईपीएल नहीं होगा स्थगित, खिलाड़ियों से टीके लगवाने का आग्रह

लंदन, 21 दिसंबर (एपी) पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमण के कारण दस मैच स्थगित होने के बावजूद प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लबों ने इस सत्र को बीच में नहीं रोकने का फैसला किया है ।

इटली और स्पेन की लीगों के 90 प्रतिशत से अधिक खिलाड़ियों को दोनों टीके लग चुके हैं लेकिन प्रीमियर लीग के 77 प्रतिशत खिलाड़ियों को ही दोनों डोज लगी है। लीग ने यह भी बताया कि 16 प्रतिशत खिलाड़ियों ने एक डोज भी नहीं लगवाई है ।

पिछले सप्ताह लीग के खिलाड़ियों और स्टाफ में कोरोना संक्रमण के मामले बढकर 42 से 90 हो गए । ब्रिटेन में पिछले चार में से तीन दिन रोजाना 90000 से अधिक मामले सामने आये हैं ।

सप्ताह के अंत में दस में से छह मैच रद्द होने के बाद प्रीमियर लीग क्लबों की सोमवार को वर्चुअल बैठक हुई ।

लीग ने कहा ,‘‘हम जानते हैं कि कई क्लब कोरोना संक्रमण की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं लेकिन लीग का सामूहिक इरादा मौजूदा सत्र को जारी रखने का है । सभी की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता रहेगी । हम प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करेंगे ।’’

इसने एक बयान में कहा ,‘‘हम सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का टीकाकरण पूरा कराने के लिये क्लबों के साथ मिलकर काम करते रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EPL will not be postponed, players urged to get vaccines

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे