English Premier League: न्यूकासल ने लीसेस्टर के साथ गोल रहित ड्रॉ खेला, 20 साल में पहली बार चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 23, 2023 12:19 PM2023-05-23T12:19:23+5:302023-05-23T12:20:16+5:30
English Premier League: लीसेस्टर पर निचली लीग में खिसकने का खतरा बरकरार है। टीम को अगर दूसरे टीयर की लीग में खिसकने से बचना है तो अपने अंतिम मैच में हर हाल में वेस्ट हैम को हराना होगा।
English Premier League: न्यूकासल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में लीसेस्टर के साथ गोल रहित ड्रॉ खेलकर 20 साल में पहली बार चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया। इस ड्रॉ का मतलब है कि रविवार को चेल्सी के खिलाफ सत्र के अंतिम मुकाबले में हार की स्थिति में भी टीम शीर्ष चार में बनी रहेगी।
Newcastle book their spot among Europe's best next season 🎟️ pic.twitter.com/VH2zOKxLjY
— B/R Football (@brfootball) May 22, 2023
इस बीच लीसेस्टर पर निचली लीग में खिसकने का खतरा बरकरार है। टीम को अगर दूसरे टीयर की लीग में खिसकने से बचना है तो अपने अंतिम मैच में हर हाल में वेस्ट हैम को हराना होगा। न्यकासल अभी 37 मैच में 70 अंक के साथ तीसरे स्थान पर चल रहा है जबकि लीसेस्टर इतने ही मैच में 31 अंक के साथ बीच टीम की तालिका में 18वें स्थान पर है।
We did it. 😍
— Newcastle United FC (@NUFC) May 22, 2023
Goodnight, #NUFC fans! 🖤🤍 pic.twitter.com/s3zATbPLO0
एम्पोली से हारा यूवेंटस, अंकों का जुर्माना भी लगा
यूवेंटस के लिए सोमवार का दिन काफी बुरा रहा जब 10 अंक की पेनल्टी लगने के बाद उसे सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में एम्पोली के खिलाफ 4-1 से हार सामना करना पड़ा जिससे उसकी चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की उम्मीदों को झटका लगा। मैच शुरू होने से पहले ही खातों में गड़बड़ी के कारण यूवेंटस पर 10 अंक का जुर्माना लगाया गया जिससे टीम सिरी ए में सातवें स्थान पर खिसक गई।
टीम अब चौथे स्थान पर चल रहे एसी मिलान से पांच अंक पीछे है। यूवेंटस को अब सिर्फ दो मैच खेलने हैं। टीम अपने अगले मैच में अगले सप्ताहांत मिलान की मेजबानी करेगी। यूवेंटस की टीम हालांकि अंकों के जुर्माने के खिलाफ अपील कर सकती है। दिन के एक अन्य मैच में रोमा को सालेरनिटाना ने 2-2 से बराबरी पर रोका।