English Premier League: पिछले आठ मैच में नहीं खेल रहा ये स्टार स्ट्राइकर, जनवरी के आखिर तक बाहर रहने की संभावना, प्रीमियर लीग में 14 गोल करके सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 13, 2024 02:50 PM2024-01-13T14:50:19+5:302024-01-13T14:50:57+5:30
English Premier League: नार्वे का यह स्ट्राइकर चोटिल होने के कारण सभी प्रतियोगिताओं में पिछले आठ मैच में नहीं खेल पाया है।
English Premier League: स्टार स्ट्राइकर अर्लिंग हॉलैंड पांव की चोट के कारण मैनचेस्टर सिटी की तरफ से इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में न्यूकैसल के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे और उनके जनवरी के आखिर तक बाहर रहने की संभावना है। नार्वे का यह स्ट्राइकर चोटिल होने के कारण सभी प्रतियोगिताओं में पिछले आठ मैच में नहीं खेल पाया है।
इसके बावजूद वह प्रीमियर लीग में 14 गोल करके सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों में संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। हॉलैंड ने मैनचेस्टर सिटी की 6 दिसंबर को एस्टन विला के हाथों 1-0 से हार के बाद कोई मैच नहीं खेला है।
मैनचेस्टर सिटी के मुख्य कोच पेप गार्डियोला ने कहा,‘‘उम्मीद है कि वह इस महीने के आखिर तक खेलने के लिए फिट हो जाएगा। उसकी हड्डी में चोट लगी है और इसे ठीक होने में समय लगता है। किसी भी चोट के लिए आप अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर सकते हैं लेकिन इनमें समय लगता है।’’ तेईस वर्षीय हॉलैंड ने अभ्यास शुरू कर दिया है। उन्होंने चैंपियंस लीग में भी पांच गोल किए थे।