इंग्लैंड के सहायक कोच थोर्प ने चेन्नई टेस्ट की पिच को बेहद चुनौतीपूर्ण करार दिया

By भाषा | Updated: February 14, 2021 19:45 IST2021-02-14T19:45:34+5:302021-02-14T19:45:34+5:30

England assistant coach Thorpe calls Chennai Test pitch extremely challenging | इंग्लैंड के सहायक कोच थोर्प ने चेन्नई टेस्ट की पिच को बेहद चुनौतीपूर्ण करार दिया

इंग्लैंड के सहायक कोच थोर्प ने चेन्नई टेस्ट की पिच को बेहद चुनौतीपूर्ण करार दिया

चेन्नई, 14 फरवरी इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने रविवार को यहां मेहमान टीम के पहली पारी में 134 रन पर सिमटने के बाद कहा कि दूसरे टेस्ट की यह पिच बहुत ही चुनौतीपूर्ण है।

पूर्व महान खिलाड़ी शेन वार्न और माइकल वॉन ने पिच के स्तर पर बहस में एक दूसरे की बात को काटा लेकिन थोर्प से जब पिच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं यही कहूंगा कि यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण पिच है। जहां तक पिच पर टिप्पणी करने की बात है तो मुझे लगता है कि मुझसे ऊपर ही कोई इस बारे में कुछ कहेगा। ’’

थोर्प ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘दूसरे दिन इस पिच पर खेलना हमारे लिये बेहद चुनौतीपूर्ण था। उनका स्पिन आक्रमण बहुत ही बेहतरीन है और साथ ही ये उनके घरेलू हालात हैं। और टॉस जीतना भी उनके लिये बहुत अच्छा रहा। ’’

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन ने दूसरे टेस्ट के लिये चेपॉक की पिच की आलोचना की थी लेकिन रविवार को वार्न ने उन्हें इस बात के लिये लताड़ा।

मैच में अभी तक तीसरे अंपायर के फैसलों की आलोचना हो रही है और रविवार को रोहित शर्मा के आउट होने का मुद्दा भी रहा जिसमें मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट किया था और रिव्यू के बाद उन्हें नाट आउट दिया गया।

हालांकि थोर्प ने इस पर सीधा जवाब दिया और कहा, ‘‘हमें फैसले को स्वीकार करना होगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें तकनीक पर भरोसा करना होगा। मैं बस इतना ही कह सकता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: England assistant coach Thorpe calls Chennai Test pitch extremely challenging

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे