ईस्ट बंगाल ने डियाज को कोच पद से हटाया, रेनेडी ने संभाला जिम्मा

By भाषा | Updated: December 28, 2021 18:19 IST2021-12-28T18:19:51+5:302021-12-28T18:19:51+5:30

East Bengal removed Diaz as coach, Renedy took over | ईस्ट बंगाल ने डियाज को कोच पद से हटाया, रेनेडी ने संभाला जिम्मा

ईस्ट बंगाल ने डियाज को कोच पद से हटाया, रेनेडी ने संभाला जिम्मा

बामबोलिम (गोवा), 28 दिसंबर एससी ईस्ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में पिछले आठ मैचों से जीत दर्ज नहीं करने के बाद मंगलवार को मुख्य कोच जोस मैनुअल डियाज को बर्खास्त कर दिया।

पूर्व भारतीय कप्तान और सहायक कोच रेनेडी सिंह को टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

कोलकाता के क्लब ने हालांकि कहा कि डियाज़ और उनके सहायक कोच एंजेल पुएब्ला गार्सिया ने ‘‘निजी कारणों’’ से आपसी सहमति से क्लब से अलग होने का फैसला किया।

एससी ईस्ट बंगाल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल शिवाजी समद्दर ने बयान में कहा, "हम जोस और एंजेल का मौजूदा सत्र में टीम में दिये गये उनके योगदान के लिये आभार व्यक्त करते हैं। मैं दोनों को भविष्य के लिये शुभकामनाएं देता हूं। ’’

डियाज के रहते हुए ईस्ट बंगाल ने वर्तमान आईएसएल में चार मैच गंवाये जबकि चार मैचों में उसने अंक बांटे। वह 11 टीम की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: East Bengal removed Diaz as coach, Renedy took over

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे