टोक्यो ओलंपिक: हेवीवेट बॉक्सर सतीश कुमार ने किया क्वालीफाई, कहा- खुशी बयां करने के लिए शब्द नहीं

By भाषा | Published: March 9, 2020 07:03 PM2020-03-09T19:03:35+5:302020-03-09T19:04:03+5:30

सतीश कुमार 2014 में एशियाई खेलों में कांस्य पदक, 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक और 2015 व 2019 में एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक हासिल कर चुके हैं।

Don’t have words to express my joy, says Satish Kumar, India’s first +91kg boxer to make Olympic cut | टोक्यो ओलंपिक: हेवीवेट बॉक्सर सतीश कुमार ने किया क्वालीफाई, कहा- खुशी बयां करने के लिए शब्द नहीं

टोक्यो ओलंपिक: हेवीवेट बॉक्सर सतीश कुमार ने किया क्वालीफाई, कहा- खुशी बयां करने के लिए शब्द नहीं

ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय हेवीवेट (+91 किग्रा) मुक्केबाज सतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि उनके पास इस खुशी को बयां करने के लिये शब्द नहीं हैं। 

सतीश कुमार 2014 में एशियाई खेलों में कांस्य पदक, 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक और 2015 व 2019 में एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक हासिल कर चुके हैं। उन्होंने जोर्डन के अम्मान में रविवार की रात को एशिया/ओसनिया क्वालीफायर के सेमीफाइनल में पहुंचकर पहली बार ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया। 

कुमार ने कहा, ‘‘यह मेरे पहले ओलंपिक खेल होंगे, मेरे पास खुशी बयां करने के लिये शब्द नहीं हैं। मैं ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाला पहला भारतीय सुपर हेवीवेट मुक्केबाज हूं। यह शानदार चीज है। पिछले दो वर्षों से भाग्य मेरे साथ है। मैंने जो कुछ हासिल किया है, उसमें भाग्य ने काफी अहम भूमिका अदा की है।’’ 

कुमार ने 2010 से अपना मुक्केबाजी करियर शुरू किया और अब तक पांच राष्ट्रीय खिताब हासिल कर चुके हैं। उन्होंने मुकाबले के बारे में पूछने पर कहा, ‘‘कुछ रणनीति ऐसी होती हैं जिसे किसी को बताया नहीं जा सकता। यह बहुत खास है। मैं यही कह सकता हूं कि मैंने काफी कड़ी मेहनत की।’’

 

Web Title: Don’t have words to express my joy, says Satish Kumar, India’s first +91kg boxer to make Olympic cut

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे