जोकोविच के दम पर सर्बिया ने डेविस कप फाइनल्स में आस्ट्रिया को हराया

By भाषा | Updated: November 27, 2021 11:36 IST2021-11-27T11:36:46+5:302021-11-27T11:36:46+5:30

Djokovic helped Serbia beat Austria in Davis Cup finals | जोकोविच के दम पर सर्बिया ने डेविस कप फाइनल्स में आस्ट्रिया को हराया

जोकोविच के दम पर सर्बिया ने डेविस कप फाइनल्स में आस्ट्रिया को हराया

इंसब्रक (आस्ट्रिया) , 27 नवंबर (एपी) शीर्ष रैंकिंग वाले नोवाक जोकोविच ने डेविस कप फाइनल्स में सर्बिया को जीत दिलाई जबकि 40 वर्ष के फेलिसियानो लोपेज ने गत चैम्पियन स्पेन को शानदार शुरूआत दिलाई और युवा इतालवी टीम ने 32 बार के चैम्पियन अमेरिका को हराया ।

जोकोविच ने डेनिस नोवाक को 6 . 3, 6 . 2 से मात देकर सर्बिया को मेजबान आस्ट्रिया पर 2 . 0 से बढत दिलाई । वहीं दुसान लाजोविच ने गेराल्ड मेल्जर को तीन सेटों में हराया । डेविस कप एकल मैचों में जोकोविच का विजय अभियान 15 मैचों का हो गया है ।

वहीं मैड्रिड में ग्रुप ए के मुकाबले में स्पेन को इक्वाडोर पर बढत मिल गई जब लोपेज ने राबर्टो किरोज को ₨ 6 . 3, 6 . 3 से मात दी । पाब्लो कारेनो बस्टा ने इसके बाद एमिलियो गोमेज को हराया ।

लोपेज को एकल मुकाबला इसलिये खेलना पड़ा क्योंकि कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण कार्लोस अलकाराज टीम से बाहर हो गए थे ।

ग्रुप ई में अमेरिका को इटली ने हराया । लोरेंजो सोनेगो ने रीली ओपेलका को 6 . 3, 7 . 6 से मात दी जबकि जानिक सिनेर ने जॉन इसनेर को 6 . 2, 6 . 0 से हराया ।

युगल में राजीव राम और जैक सॉक ने फेबियो फोगनिनी और लोरेंजो मुसेती को हराकर स्कोर 2 . 1 कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Djokovic helped Serbia beat Austria in Davis Cup finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे