कोविड-19 संबंधी टीके से जुड़े कार्य की रफ्तार तेज किए जाने पर चर्चा

By भाषा | Updated: December 11, 2020 23:30 IST2020-12-11T23:30:40+5:302020-12-11T23:30:40+5:30

Discussion on speeding up of work related to Kovid-19 vaccine | कोविड-19 संबंधी टीके से जुड़े कार्य की रफ्तार तेज किए जाने पर चर्चा

कोविड-19 संबंधी टीके से जुड़े कार्य की रफ्तार तेज किए जाने पर चर्चा

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर विश्व स्वास्थ्य संगठन, राष्ट्रीय नियामक अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के टीका विनिर्माताओं ने सदस्य देशों में कोविड-19 संबंधी टीके से जुड़े कार्य की रफ्तार तेज किए जाने पर चर्चा की।

यह जानकारी एक बयान में दी गई।

दो दिन तक चली यह डिजिटल बैठक शुक्रवार को संपन्न हो गई।

विश्व स्वास्थ्य संगठन दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा, ‘‘टीका विनिर्माण और नियामक क्षेत्रों की समान और पर्याप्त ढंग से टीके उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका है।’’

बैठक में सदस्य देशों में कोविड-19 संबंधी टीके से जुड़े कार्य की रफ्तार तेज किए जाने पर चर्चा की गई।

सिंह ने कहा, ‘‘हमारे क्षेत्र से जुड़े देश विश्व के सबसे बड़े टीका विनिर्मातओं में से हैं, और यहां बनने वाले टीके पूरी दुनिया में अरबों लोगों को लगाए जाने की संभावना है। मुझे विश्वास है कि क्षेत्र और विश्व के सभी लोगों के साथ मिलकर आप सभी लोगों के स्वास्थ्य और कुशलक्षेम में प्रभावी योगदान देंगे।’’

बैठक में शामिल होने वाले टीका विनिर्माताओं में भारत से भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड, बॉयलॉजिकल ई लिमिटेड, कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड, भारतीय सीरम संस्थान प्राइवेट लिमिटेड, डॉक्टर रेड्डीज लैबोरैटरीज और वॉकहार्ट लिमिटेड कंपनियां शामिल थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Discussion on speeding up of work related to Kovid-19 vaccine

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे