लाहिड़ी का कट हासिल करना मुश्किल
By भाषा | Updated: November 12, 2021 17:14 IST2021-11-12T17:14:19+5:302021-11-12T17:14:19+5:30

लाहिड़ी का कट हासिल करना मुश्किल
ह्यूस्टन (अमेरिका) 12 नवंबर (अमेरिका) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ‘हेवलेट पैकार्ड एंटरप्राइज’ ह्यूस्टन ओपन के पहले दौर में दो ओवर 72 का कार्ड खेलकर 101वें स्थान के साथ कट में जगह हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
लाहिड़ी ने शुरुआती 15 होल तक पार स्कोर किया था लेकिन 16वें और 17वें होल में बोगी के कारण तालिका में काफी नीचे खिसक गये।
खराब लय में चल रहे इस खिलाड़ी को कट (तालिका में 60वें स्थान तक) में जगह बनाने के लिए दूसरे दौर में अपने खेल में काफी सुधार करना होगा।
मार्क लीशमैन, रसेल हेनले, टैलोर गूच और ल्यूक लिस्ट पांच अंडर 65 के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।