धनलक्ष्मी ने उषा का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ 200 मीटर रेस में मचाई सनसनी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 18, 2021 08:02 PM2021-03-18T20:02:21+5:302021-03-18T20:04:09+5:30

धनलक्ष्मी ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में हीट-2 में 23.26 सेकंड का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया.

Dhanalakshmi beats Hima Das breaks PT Usha's meet record of 23 years record created 200 meter race | धनलक्ष्मी ने उषा का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ 200 मीटर रेस में मचाई सनसनी

तमिलनाडु की धनलक्ष्मी ने गुरुवार को भारत की एक और दिग्गज महिला धावक को पीछे छोड़ा है. (file photo)

Highlightsधनलक्ष्मी ने भारत की पूर्व महिला धावक पीटी उषा के 23 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर नई उपलब्धि हासिल की है. देश की दिग्गज एथलीट उषा ने 1998 में फेडरेशन कप में 200 मीटर की दौड़ 23.30 सेकंड में पूर्ण की थी. असम की हिमा दूसरे स्थान पर रहीं जिन्होंने 24.39 सेकंड्स का समय निकाला.

पटियालाः एक दिन पहले दुती चंद जैसी दिग्गज धावक को पीछे छोड़कर 100 मीटर रेस जीतने वाली तमिलनाडु की धनलक्ष्मी ने गुरुवार को भारत की एक और दिग्गज महिला धावक को पीछे छोड़ा है.

पटियाला में खेले जा रहे फेडरेशन कप में धनलक्ष्मी ने भारत की पूर्व महिला धावक पीटी उषा के 23 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर नई उपलब्धि हासिल की है. धनलक्ष्मी ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में हीट-2 में 23.26 सेकंड का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया.

याद रहे कि देश की दिग्गज एथलीट उषा ने 1998 में फेडरेशन कप में 200 मीटर की दौड़ 23.30 सेकंड में पूर्ण की थी. हिमा को भी पछाड़ा इसी तरह धनलक्ष्मी इसी हिट-2 में देश की शीर्ष महिला धावकों में शुमार हिमा दास को भी पीछे छोड़ा. असम की हिमा दूसरे स्थान पर रहीं जिन्होंने 24.39 सेकंड्स का समय निकाला.

दिल्ली की सिमरनदीप 24.92 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. आंध्र प्रदेश की मद्दाली सुप्रिया 25.03 सेंकंड्स के साथ चौथे और असम की ही हैप्पी गोगोई 26.71 सेकंड के साथ पांचवें स्थान पर रहीं. इन सभी ने फाइनल में जगह बना ली है.

इन सभी के अलावा हीट-1 में से अर्चना एस सुसीनद्रन, कर्नाटक की दानेश्वरी एटी और उत्तर प्रदेश की प्रवीणा तिवारी ने भी फाइनल में जगह बना ली है. इन सभी आठों खिलाड़ी शुक्र वार को फाइनल में हिस्सा लेंगी. सभी की नजरें ओलंपिक मार्क 22.80 को छूने और टोक्यो टिकट हासिल करने पर होंगी.

Web Title: Dhanalakshmi beats Hima Das breaks PT Usha's meet record of 23 years record created 200 meter race

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे