भारत के दीपक कुमार निशानेबाजी विश्व कप में हारे, ओलंपिक कोटा हासिल करने से चूके

By भाषा | Published: August 31, 2019 02:56 AM2019-08-31T02:56:37+5:302019-08-31T02:56:37+5:30

फाइनल में दीपक ने 9.7 और 9.2 का खराब निशाना लगाया और फिर लगातार 12 बार 10 से ज्यादा अंक के निशाने लगाने के बाद भी वह आगे नहीं बढ़ पाए और बाहर हो गए।

Deepak Kumar finishes seventh, misses out on Olympic quota | भारत के दीपक कुमार निशानेबाजी विश्व कप में हारे, ओलंपिक कोटा हासिल करने से चूके

भारत के दीपक कुमार निशानेबाजी विश्व कप में हारे, ओलंपिक कोटा हासिल करने से चूके

Highlightsभारत के दीपक कुमार निशानेबाजी विश्व कप के पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में ओलंपिक कोटे से चूक गए। दीपक ने 627.9 अंक के साथ आठवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।

रियो डी जिनेरियो, 31 अगस्त। भारत के दीपक कुमार शुक्रवार को निशानेबाजी विश्व कप के पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में खराब शुरुआत के बाद सातवें स्थान पर रहने के कारण ओलंपिक कोटे से चूक गए। दीपक ने 627.9 अंक के साथ आठवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।

फाइनल के लिए क्वालिफाइ करने वाले आठ में से पांच खिलाड़ी कोटा नहीं हासिल कर सके और टोक्यो ओलंपिक के लिए उपलब्ध दो कोटा में एक हासिल करने के लिए दीपक को ऑस्ट्रेलिया के डेन सैम्पसन या स्लोवाकिया के पैट्रिक जानी में से किसी एक से आगे रहना था।

फाइनल में उन्होंने 9.7 और 9.2 का खराब निशाना लगाया और फिर लगातार 12 बार 10 से ज्यादा अंक के निशाने लगाने के बाद भी वह आगे नहीं बढ़ पाए और बाहर हो गए। जानी ने तीसरे और सैम्पसन चौथे स्थान पर रहते हुए कोटा हासिल किया। चीन के यू हॉनन ने 252.8 की शानदार स्कोर के साथ सीनियर और जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।

क्रोएशिया के पीटर गोर्सा ने रजत पदक हासिल किया। उन्होंने गुरुवार को पुरुषों की राइफल 3 पोजीशन में स्वर्ण जीता था। युवा निशानेबाज हर्ष वर्धन 627.7 के स्कोर के साथ नौवें स्थान पर रहे जबकि पदार्पण कर रहे किरण अंकुश जाधव 627.5 अंक के साथ 88 खिलाड़ियों में 11वें स्थान पर रहे। अभी पांच मुकाबलों के फाइनल खेले जाने है और भारत दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य के साथ पदक तालिका में सबसे ऊपर है।

Web Title: Deepak Kumar finishes seventh, misses out on Olympic quota

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे