दीपक और दिव्यांश का पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में निराशाजनक प्रदर्शन

By भाषा | Updated: July 25, 2021 11:44 IST2021-07-25T11:44:49+5:302021-07-25T11:44:49+5:30

Deepak and Divyansh's disappointing performance in men's 10m air rifle | दीपक और दिव्यांश का पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में निराशाजनक प्रदर्शन

दीपक और दिव्यांश का पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में निराशाजनक प्रदर्शन

तोक्यो, 25 जुलाई भारतीय निशानेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में जारी रहा जिसमें रविवार को यहां पदक के दावेदार माने जा रहे दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह पंवार क्रमश: 26वें और 32वें स्थान पर रहकर क्वालीफिकेशन से ही बाहर हो गये।

दोनों भारतीय निशानेबाजों की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दीपक ने अकासा रेंज पर पहली सीरिज में 102.9 अंक तथा दिव्यांश ने 102.7 अंक बनाये जिसके बाद उनके लिये वापसी करना आसान नहीं था। दीपक ने आखिर में छह सीरिज में 624.7 अंक और दिव्यांश ने 622.8 अंक बनाये जो फाइनल में पहुंचने के लिये पर्याप्त नहीं था।

भारतीय निशानेबाजों ने अन्य खिलाड़ियों की तुलना में कितना खराब प्रदर्शन किया इसका अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहने वाले चीन के हारोन यांग ने 632.7 अंक बनाये जबकि आठवें नंबर के निशानेबाज का स्कोर 629.2 अंक था। क्वालीफिकेशन में चोटी के आठ निशानेबाज ही फाइनल्स में जगह बनाते हैं।

दीपक और दिव्यांश असल में किसी भी समय फाइनल्स में जगह बनाने की स्थिति में नहीं दिखे। उनके स्कोर 9.7 से 9.9 के बीच रहे जिससे उनके क्वालीफाई करने की उम्मीदों पर पानी फिरा। इस स्पर्धा में कुल 47 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था।

दीपक ने चौथी और छठी सीरिज में 105.2 और 105.3 का स्कोर बनाया लेकिन उन्हें शुरू में इस तरह के प्रदर्शन की जरूरत थी। भारतीय वायुसेना में कार्यरत दीपक एक समय अंतिम चार स्थानों पर थे लेकिन इन स्कोर से वह अपनी स्थिति में मामूली सुधार ही कर पाये। दिव्यांश का सर्वश्रेष्ठ स्कोर तो 104.6 रहा जो उन्होंने चौथी और पांचवीं सीरिज में बनाया।

दोनों भारतीय खिलाड़ियों पर ओलंपिक जैसी बड़ी प्रतियोगिता का दबाव साफ नजर आ रहा था जिससे वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाये। दीपक का छह सीरिज में स्कोर 102.9 103.8 103.7 105.2 103.8 और 105, जबकि दिव्यांश का 102.7 103.7 103.6 104.6 104.6 और 103.6 रहा।

चीन के यांग ने 632.7 का स्कोर बनाकर ओलंपिक क्वालीफिकेशन का नया रिकार्ड भी बनाया। पिछला रिकार्ड इटली के निकोलो कैंप्रियानी (630.2) का था।

भारत को इससे पहले महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में भी निराशा हाथ लगी थी जिसमें मनु भाकर और यशस्विनी सिंह देसवाल फाइनल्स के लिये क्वालीफाई नहीं कर पायी थी।

इससे पहले शनिवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वालारीवान क्वालीफिकेशन से आगे नहीं बढ़ पायी थी।

सौरभ चौधरी पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहकर फाइनल में पहुंचे थे लेकिन वहां उन्हें सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा था। इस स्पर्धा में अभिषेक वर्मा फाइनल्स के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deepak and Divyansh's disappointing performance in men's 10m air rifle

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे