दीक्षा का शानदार प्रदर्शन, टीम को अरेमको लेडीज खिताब दिलाया

By भाषा | Updated: July 11, 2021 10:53 IST2021-07-11T10:53:26+5:302021-07-11T10:53:26+5:30

Deeksha's great performance, won the team the Aremco Ladies title | दीक्षा का शानदार प्रदर्शन, टीम को अरेमको लेडीज खिताब दिलाया

दीक्षा का शानदार प्रदर्शन, टीम को अरेमको लेडीज खिताब दिलाया

लंदन, 11 जुलाई भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने अंतिम चार होल में तीन बर्डी के साथ चार अंडर 69 का स्कोर बनाया और टीम की अपनी साथियों के साथ मिलकर यहां अरेमको टीम सीरीज खिताब जीता।

दीक्षा ने कप्तान ओलीविया कोवान, सेरिन शिमिट और एमेच्योर एंड्रयू केल्सी के साथ मिलकर शनिवार को अपना दूसरा लेडीज यूरोपीय टूर (एलईटी) खिताब जीता।

दीक्षा इसके साथ ही अदिति अशोक के बाद एक से अधिक एलईटी खिताब जीतने वाली दूसरे भारतीय महिला गोल्फर बनीं। अदिति ने यूरोपीय टूर पर तीन खिताब जीते हैं।

कोवान और शिमिट का यह पहला खिताब है।

दीक्षा की मौजूदगी वाली तीन पेशेवर और एक एमेच्योर खिलाड़ी की टीम का अंतिम दौर में कुल स्कोर 12 अंडर रहा। टीम ने कुल 41 अंडर 397 का स्कोर बनाकर तीन शॉट के अंतर से जीत दर्ज की। विजेता टीम को 150000 डॉलर मिले जिसमें से दीक्षा के खाते में 50000 डॉलर आए जो उनकी अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deeksha's great performance, won the team the Aremco Ladies title

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे