युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण से दबंग दिल्ली को खिताब की उम्मीद

By भाषा | Updated: December 21, 2021 12:29 IST2021-12-21T12:29:58+5:302021-12-21T12:29:58+5:30

Dabang Delhi hopes of title with a mix of young and experienced players | युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण से दबंग दिल्ली को खिताब की उम्मीद

युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण से दबंग दिल्ली को खिताब की उम्मीद

... अमित आनंद ...

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर पिछले सत्र में चैम्पियन बनने से एक कदम दूर रह गयी दबंग दिल्ली टीम को इस सप्ताह से शुरू हो रहे नये सत्र में अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी और युवाओं के जोश से खिताबी सूखे को खत्म करने की उम्मीद है।

कोच कृष्ण कुमार हुड्डा और कप्तान जोगिंदर नरवाल टीम के बेहतर प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त है।  दिल्ली की टीम 2019 में खेले गये लीग के सातवें सत्र की तालिका में शीर्ष पर रही थी लेकिन फाइनल में उसे बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

  द्रोणाचार्य पुरस्कार जीत चुके कोच हुड्डा के आने के बाद से टीम में प्रदर्शन में सुधार हुआ हैं और खिताबी सपने को पूरा करने के लिए उसने आगामी सत्र के लिए कप्तान नरवाल सहित अन्य दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में जोड़ने के लिए बड़ी रकम खर्च की है।

नरवाल ने भाषा से बातचीत में कहा कि टीम की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है और अब बस लीग के शुरू होने का इंतजार है

नरवाल ने कहा , ‘‘ हमारी टीम पहले से ज्यादा मजबूत है। फ्रेंचाइजी सभी कमियों को पूरा करने की कोशिश की है। हम पिछली बार की कसक को इस बार पूरा करने की कोशिश करेंगे। ’’

कप्तान ने कहा, ‘‘ टीम पिछले दो महीने से एक साथ अभ्यास कर रही है और ऐसे में सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से घुल-मिल गये हैं। टीम के साथ जो खिलाड़ी पहली बार जुड़े है उनके साथ भी मुझे किसी ना किसी  में स्तर पर एक साथ खेलने का अनुभव है। ऐसे में हमारा आपसी तालमेल काफी अच्छा है। ’’

दबंग दिल्ली की टीम 12 टीमों की लीग में अपने अभियान को 23 दिसंबर को पुणेरी पलटन के खिलाफ शुरू करेगी। नरवाल के अलावा में नवीन गोयत, अजय ठाकुर, संदीप नरवाल, विजय, मंजीत छिल्लर और जीवा कुमार जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में दिल्ली को काफी मजबूत बनाती है लेकिन कोच हुड्डा किसी भी टीम को हलके में नहीं लेना चाहते है।

हुड्डा ने कहा, ‘‘ किसी भी खेल में मैच में मुकाबला शुरू होने से पहले टीमें मजबूत या कमजोर होती है लेकिन मैदान में उतरने के बाद जिसका खेल अच्छा होगा उसके जीतने की संभावना अधिक होगी। पिछली बार हम लीग तालिका में शीर्ष पर जरूर थे लेकिन फाइनल मैच को नहीं जीत सके। इस बार भी हम किसी भी टीम को हलके में नहीं लेंगे। ’’

भारतीय टीम के इस पूर्व कोच से जब दिल्ली की टीम में कप्तान नरवाल और ठाकुर सहित कई उम्रदराज खिलाड़ियों की मौजूदगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी टीम में कई युवा और बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी है। अगर ये अनुभवी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके तो युवा उनकी जगह लेंगे। उन पर अच्छा प्रदर्शन का दबाव रहेगा। इन अनुभवी खिलाड़ियों से युवाओं को काफी फायदा होगा।’’

कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल लीग का आयोजन नहीं हो सका था और इस साल भी इसे जैव सुरक्षित माहौल में खेली जा रही है। कोच ने कहा कि जैव-सुरक्षित माहौल में रहना एक नयी चुनौती है लेकिन आज के दौर की यही वास्तविकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह सभी खेले के साथ है। हम पिछले दो महीने से अभ्यास कर रहे है और खिलाड़ी जैव-सुरक्षित माहौल में रह रहे है। प्रशंसकों के बिना मैच खेलना एक अलग तरह की चुनौती होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dabang Delhi hopes of title with a mix of young and experienced players

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे