भारत को खेल महाशक्ति बनाने के लिये कारपोरेट, पीएसयू बने भागीदार : रीजीजू
By भाषा | Updated: January 8, 2021 21:05 IST2021-01-08T21:05:39+5:302021-01-08T21:05:39+5:30

भारत को खेल महाशक्ति बनाने के लिये कारपोरेट, पीएसयू बने भागीदार : रीजीजू
नयी दिल्ली, आठ जनवरी खेलमंत्री किरेन रीजीजू ने भारत को खेल महाशक्ति बनाने के लिये कारपोरेट जगत और शीर्ष सार्वजनिक उपक्रमों से राष्ट्रीय खेल विकास कोष में योगदान देने का आग्रह किया ।
रीजीजू ने उम्मीद जताई के कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत कारपोरेट जगत और पीएसयू भारत को खेल महाशक्ति बनाने के सफर में साथी बनेंगे ।
इस पहल के तहत भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को कोष में पांच करोड़ रूपये का योगदान दिया । यह टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत एलीट खिलाड़ियों की जरूरतों को पूरा करने के काम आयेगा ।
इसमें कारपोरेट , पीएसयू और व्यक्तिगत स्तर पर दिये गए योगदान के बराबर भारत सरकार भी योगदान देगी । इस धनराशि का प्रयोग खेलों के विकास के लिये किया जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।